विदिशा, पन्ना,शाजापुर की ईवीएम कराएंगी उपचुनाव

विदिशा, पन्ना,शाजापुर की ईवीएम कराएंगी उपचुनाव

ग्वालियर।चंबल की 16 विधानसभा क्षेत्र की नजर भारत निर्वाचन आयोग की अधिसूचा पर टिकी है। ग्वालियर के निर्वाचन विभाग ने तैयारियां भी शुरू कर दी है। चुनाव के लिए विदिशा, शाजापुर और पन्ना की ईवीएम यहां ग्वालियर, ग्वालियर पूर्व और डबरा विधानसभा का उपचुनाव कराएंगी। अभी तक 2700 ईवीएम की एफएलसी कराई जा चुकी है। गौरतलब है कि जिला निर्वाचन शाखा ने एमएलबी कॉलेज के स्ट्रांगरूम में लोकसभा चुनाव में उपयोग में लाई गईं सभी ईवीएम लॉक हैं। इसलिए विदिशा, शाजापुर और पन्ना से 2700 ईवीएम यहां आने के बाद एफएलसी हो चुकी हैं। इन्हीं मशीनों से उपचुनाव कराए जाएंंगे। दीगर जिलों से आईं सभी ईवीएम (इलैक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन) की एफएलसी कराई जा चुकी है। 294 नए पोलिंग बूथ बनेंगे कोविड 19 के तहत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्र में 294 नए पोलिंग बूथ (सहायक पोलिंग बूथ) तैयार किए जाएंगे। इसके लिए जिला निर्वाचन अधिकारी कौशलेन्द्र विक्रम सिंह सूची निर्वाचन आयोग को सुपुर्द कर चुके हैं। एप्रूवल मिलते ही पुराने पोलिंग बूथ में अगर जगह पर्याप्त नहीं मिली तो स्थायी पोलिंग बूथ से 200 मीटर की दूरी पर नए सहायक पोलिंग बूथ स्थापित किए जाएंगे। जीर्ण-शीर्ण अवस्था वाले छह बूथ की जगह नए बूथ तैयार किए जाने के लिए उपयुक्त जगह तलाशी जा रही है। आरओ-एआरओ को वर्चुअल ट्रेनिंग कराई गई निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मंगलवार को कलेक्टोरेट के वीसी हॉल में जनप्रतिनिधियों के साथ ट्रेनिंग कराई गई। इसमें आरओ और एआरओ को बताया गया कि कोविड में कैसे चुनाव की प्रक्रिया संपन्न कराई जाना है।

एमएलबी के स्ट्रांग रूम में लॉक हैं ईवीएम

यहां बताना मुनासिब होगा वर्ष 2019 में संपन्न कराए गए लोकसभा चुनाव में उपयोग में लाईं गईं सभी ईवीएम एमएलबी कॉलेज के स्ट्रांग रूम में लॉक हैं। इसका कारण है कि लोकसभा चुनाव को लेकर हाईकोर्ट जबलपुर में याचिका लंबित है। इस याचिका का निराकरण होने तक ईवीएम लॉक रहेंगी।