कैप्टन डे समारोह में सभी 10 टीमों के कप्तानों ने किए जीत के दावे

विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट : गत चैंपियन जैसा कुछ नहीं, हम भी अन्य की टीमों तरह एक नाव पर सवार हैं : बटलर

कैप्टन डे समारोह में सभी 10 टीमों के कप्तानों ने किए जीत के दावे

अहमदाबाद। इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर का मानना है कि 2019 के विश्व कप में खिताबी जीत को लंबा समय बीत गया है और वह भी न्यूजीलैंड के खिलाफ गुरुवार को होने वाले उद्घाटन मैच से पूर्व अन्य नौ टीमों की तरह एक नाव पर सवार हैं। आईसीसी के कैप्टन डे समारोह के दौरान सभी 10 टीमों के कप्तानों ने 45 दिन तक चलने वाले टूर्नामेंट से पहले अपनी बात रखी। इस टूर्नामेंट में कुल 48 मैच खेले जाएंगे। इंग्लैंड के कप्तान बटलर ने कहा हम खुद को गत चैंपियन के रूप में नहीं देखते। हम भी टूर्नामेंट की पूर्व संध्या पर यहां बैठे अन्य लोगों की तरह एक नाव पर सवार हैं। उन्होंने कहा हमारी टीम तैयार है और हम बेहद उत्साहित हैं। हम सभी जानते हैं कि भारत क्रिकेट खेलने के लिए कितना शानदार स्थान है और हम टूर्नामेंट शुरू होने को लेकर वास्तव में उत्साहित हैं। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने कहा कि पिछले चार वर्षों में टीमों में काफी बदलाव हो गया है। उन्होंने कहा,जैसे कि जोस ने कहा हम सभी एक नया टूर्नामेंट खेलने के लिए आए हैं और प्रत्येक टीम समान स्थिति में है और नए सिरे से शुरुआत करेगी। टीम बदल गई हैं तथा आपको विरोधी टीम और परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए अपने खेल पर फोकस करना होगा। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने उम्मीद जताई कि उनकी टीम पूर्व की चैंपियन टीमों की तरह प्रदर्शन करने में सफल रहेगी। उन्होंने कहा,हमने पूर्व में कितने टूर्नामेंट जीते हैं आप उसका बहुत अधिक श्रेय नहीं ले सकते। हमारे कुछ खिलाड़ी 2015 की विश्व चैंपियन टीम का हिस्सा थे और इससे निश्चित तौर पर हमारा आत्मविश्वास बढ़ेगा। दक्षिण अफ्रीका के कप्तान तेंबा बावुमा ने कहा कि आईपीएल में खेलने का अनुभव सभी टीमों के लिए प्रासंगिक है। उन्होंने कहा, मेरा मानना है कि यह एक ऐसी चीज है जो सभी के लिए प्रासंगिक है। कई ऐसी टीम है जिनके खिलाड़ी भारत में खेलते रहे हैं और जिन्होंने भारत में अच्छा प्रदर्शन किया है। इसलिए हम यह नहीं कह सकते हैं कि इसका केवल हमें फायदा मिलेगा।

भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें चेन्नई पहुंची 

चेन्नई। भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें विश्व कप में 8 अक्टूबर को अपना पहला मैच खेलने के लिए बुधवार को चेन्नई पहुंचीं। दोनों टीमों को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच उनके होटल तक पहुंचाया गया। आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप का यह मुकाबला रविवार को ऐतिहासिक एम.ए.चिदंबरम में खेला जाएगा। दोनो टीमों के आज ही अभ्यास करने की उम्मीद थी। भारत ने हाल ही में खेली गयी द्विपक्षीय तीन मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराया था जिसके बाद भारतीयों के हौसले बुलंद है। टीम में विराट कोहली, जसप्रित बुमाह, हार्दिक पंड्या शामिल थे जबकि रविचंद्रन अश्विन को अंतिम समय में टीम मेंअक्षर पटेल के चोटिल होने के बाद शामिल किया गया।

पहले विश्व कप मैच के लिए सुरक्षा के अभूतपूर्व इंतजाम 

अहमदाबाद। खालिस्तानी अलगाववादियों से धमकी मिलने के बाद यहां 5 अक्टूबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर विश्व कप के पहले मैच के लिए सुरक्षा के भारी इंतजाम किए गए हैं और करीब 3500 पुलिसकर्मी वहां तैनात रहेंगे। पुलिस आयुक्त चिराग कोराडिया ने कहा कि किसी भी तरह के हमले से निपटने के लिए कई स्तर पर सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं । पहला मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जायेगा । कोराडिया ने कहा मैच के दौरान सुरक्षा व्यवस्था पर नजर रखने के लिए हमारे कम से कम 16 आईपीएस अधिकारी तैनात होंगे । आगे के मैचों में भी सुरक्षा व्यवस्था काफी कड़ी रहेगी। उन्होंने बताया कि 3500 पुलिसकर्मी मैदान के भीतर, बाहर तैनात होंगे ।

न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत के साथ आगाज करने उतरेगा इंग्लैंड

अहमदाबाद। सफेद गेंद के क्रिकेट की परिभाषा ही बदल देने वाले इंग्लैंड क्रिकेट की स्वर्णिम पीढ़ी के क्रिकेटर चोटों से प्रभावित न्यूजीलैंड के खिलाफ गुरुवार को यहां विश्व कप में अपने अभियान का आगाज करेंगे तो उनका इरादा 2019 फाइनल को दोहराने का होगा। इंग्लैंड की टीम युवा नहीं है, लेकिन जोस बटलर की कप्तानी में वह तीसरा विश्व कप जीतने की प्रबल दावेदार है । टी20 विश्व कप भी इंग्लैंड ने ही जीता था। दूसरी ओर अभी तक आईसीसी विश्व कप नहीं जीत सकी न्यूजीलैंड टीम के सामने कई समस्याएं हैं। कप्तान केन विलियमसन अभ्यास मैच खेलने के बावजूद पहला मैच नहीं खेल पाएंगे । वहीं तेज गेंदबाज टिम साउदी भी पहले मैच में उपलब्ध नहीं हैं। दोनों सर्जर्री के बाद पूरी तरह से फिट नहीं हुए हैं। अहमदाबाद की पिच आम तौर पर बल्लेबाजों की मददगार होती है।

टीम इस प्रकार है

  •  इंग्लैंड : जोस बटलर (कप्तान), जो रूट, जॉनी बेयरस्टॉ, हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, बेन स्टोक्स, मोईन अली, क्रिस वोक्स, सैम कुरेन, डेविड विली, आदिल रशीद, मार्क वुड, रीसे टॉपली, गुस एटकिंसन। 
  • न्यूजीलैंड : टॉम लाथम (कप्तान और विकेटकीपर), डेवोन कोन्वे, विल यंग, केन विलियमसन (पहले मैच में उपलब्ध नहीं), मार्क चैपमैन, डेरिल मिशेल, जेम्स नीशाम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रविंद्र, मिशेल सेंटनेर, ईश सोढी, टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट, लॉकी फर्ग्युसन, मैट हेनरी ।