कार्टून कैरेक्टर शॉन द शीप बनेगा अंतरिक्ष यात्री

न्यूयॉर्क।  बच्चों का लोकप्रिय कार्टून कैरेक्टर ‘शॉन द शीप’ अब अंतरिक्ष की सैर करने वाला है। शॉन के कठपुतली रूप को चंद्रमा पर आर्टेमिस- 1 मिशन पर ‘अंतरिक्ष यात्री’ के रूप में एक सीट दी गई है। यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी (ईएसए) ने इसकी घोषणा की। शॉन द शीप को नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (नासा) और यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी (ईएसए) ने मानव रहित यान के लिए अपना यात्री चुना है। विदित है कि कार्टून की दुनिया में शॉन द शीप का नाम बच्चे बड़े शान से लेते हैं, क्योंकि वह साहसी भेड़ है, जो बुराइयों से लड़ता है। यह भेड़ यानी शॉन काफी चतुर शीप है, इसलिए इसे चंद्र मिशन के लिए चुना है।

23 अगस्त को चांद के पार जाएगा ‘शॉन द शीप’

इस महीने के अंत में ‘शॉन द शीप’ नासा के मानव रहित ओरियन अंतरिक्ष यान पर सवार होकर अंतरिक्ष की लंबी यात्रा पर निकल जाएगा। शॉन द शीप एक महीने की लंबी यात्रा के बाद धरती पर वापस लौट आएगा। आर्टेमिस-1 को 23 अगस्त को अंतरिक्ष के लिए रवाना किया जा सकता है। मिशन एजेंसी के ओरियन अंतरिक्ष यान में सवार शॉन को चंद्रमा से आगे ले जाएगा।

यूरोपीय सेवा मॉड्यूल के साथ भरेगा उड़ान

स्पेस लॉन्च सिस्टम μलोरिडा, यूएसए में कैनेडी स्पेस सेंटर से ओरियन और इसके यूरोपीय सेवा मॉड्यूल के साथ उड़ान भरेगा। रॉकेट के ऊपरी चरण की फायरिंग और अंतरिक्ष यान को एक ट्रांसलूनर कक्षा में लॉन्च करने से पहले, अंतरिक्ष यान पृथ्वी की कक्षा में प्रवेश करेगा। यदि सब योजना के अनुसार होता है, तो कैप्सूल को अंतरिक्ष में 39 से 42 दिनों के बाद पृथ्वी पर उतरना चाहिए।