रादुविवि ने उत्तर पुस्तिका जमा करने बनाए संग्रहण केन्द

रादुविवि ने उत्तर पुस्तिका जमा करने बनाए संग्रहण केन्द

जबलपुर ।  उच्च शिक्षा विभाग द्वारा ओपन बुक पद्धति द्वारा परीक्षाओं के संबंध में दिशा निर्देश जारी कर दिए गए है, जिसके परिपालन में रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय ने भी स्नातक अंतिम वर्ष एवं स्नातकोत्तर चतुर्थ सेमेस्टर की समस्त परीक्षाएं ओपन बुक पद्धति द्वारा आयोजित करने के लिए दिशा निर्देश जारी किए है। रादुविवि द्वारा ओपन बुक पद्धति के तहत आयोजित परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं को जमा करने के लिए संग्रहण केन्द्र बनाए गए है। उन्होंने बताया कि संग्रहण केन्द्रों जो निर्देश जारी किए गए है, उनमें परीक्षार्थी के प्रवेश पत्र से प्रत्येक उत्तरपुस्तिका के अंकित प्रविष्टियों का सावधानीपूर्वक मिलान करना। संग्रहित उत्तर पुस्तिकाओं को पाठयक्रमवार, विषयवार जिले के अग्रणी महाविद्यालयों के निर्देशानुसार अलग करना एवं उनके बण्डल बनाना। प्रत्येक बण्डल में सम्मिलित उत्तर पुस्तिकाओं की उपस्थिति डाकेट में प्रदर्शित करना। स्वाध्यायी छात्रों के प्रत्येक प्रश्न पत्र के लिए पृथक से डाकेट बनाकर बण्डल बनाने के साथ ही उपस्थिति पत्रक तीन प्रतियों में तैयार करना है।

परीक्षार्थियों के लिए निर्देश

परीक्षा नियंत्रक प्रो. पेण्डसे ने बताया कि ओपन बुक पद्धति के तहत आयोजित परीक्षा के लिए परीक्षार्थियों के लिए भी अतिरिक्त निर्देश जारी किए गए है। जिनमें परीक्षार्थी अपनी उत्तरपुस्तिकाओं को अपने महाविद्यालय पर ही जमा कराएं। महाविद्यालय की दूरी अधिक होने पर निकट के संग्रहण केन्द्र पर उत्तर-पुस्तिकाएं जमा कराए और इसकी सूचना अपने अध्ययनरत महाविद्यालय को अवश्य दें। परीक्षार्थी यदि वर्तमान में विश्वविद्यालय परिक्षेत्र के बाहर निवासरत है तो वह अपनी उत्तरपुस्तिकाएं डाक या कोरियर के माध्यम से अग्रणी महाविद्यालय को अधिसूचना में प्रदर्शित दिनांक तक भेजना सुनिश्चित करें एवं इसकी सूचना अपने अध्ययनरत महाविद्यालय को अवश्य रूप से दें।