इंपीरियल गोल्फ रिसोर्ट में सेंट्रल ॠरळ टीम को मिली करोड़ों रुपए की टैक्स चोरी

इंपीरियल गोल्फ रिसोर्ट में सेंट्रल ॠरळ टीम को मिली करोड़ों रुपए की टैक्स चोरी

ग्वालियर। इंपीरियल गोल्फ रिसोर्ट में सेंट्रल जीएसटी की टीम को छापामार कार्रवाई में करोड़ों रुपए की टैक्स चोरी के दस्तावेज मिले हैं। रायरू ग्वालियर हाईवे स्थित आलीशान रिसोर्ट पर सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात को कार्रवाई पूरी हो गई। सूत्रों की मानें तो इस कार्रवाई के दौरान करीब ढाई करोड़ रुपए की टैक्स चोरी प्राप्त हुई है। इसके साथ ही अन्य कई वित्तीय गड़बड़ी के सबूत अधिकारियों को मिले हैं, जांच टीम ने दस्तावेजों के साथ कम्प्यूटर जब्त कर लिए हैं। इसके साथ ही बिल्डर रोहित वाधवा के बयान टीम द्वारा दर्ज किए गए हैं।

सूत्रों की मानें तो कागजों में रिसोर्ट के कुछ हिस्से को बंद शो किया गया था, वह मौके पर खुले मिले। गौरतलब है कि इस रिसोर्ट पर सोमवार दोपहर भोपाल से आए अधिकारी अमरीश एवं प्रसन्ना कुमार के नेतृत्व में टीम ने ग्वालियर के कुछ चुनिंदा अधिकारियों एवं पुलिस बल के साथ दबिश दी थी।