कोहरे की चपेट में शहर; सुबह 7.30 बजे दृश्यता 50 मी. से कम, जलानी पड़ी गाड़ियों की लाइट

कोहरे की चपेट में शहर; सुबह 7.30 बजे दृश्यता 50 मी. से कम, जलानी पड़ी गाड़ियों की लाइट

भोपाल। राजधानी समेत प्रदेश में मंगलवार को मौसम में बदलाव आया। धूप निकली और कंपकंपा देने वाली ठंड से फौरी हालत मिली, लेकिन अब समूचा सूबा कोहरे की गिरμत में है। मंगलवार की सुबह राजधानी सहित प्रदेश में 20 से ज्यादा जिलों में घना कोहरा छाया रहा। भोपाल में विजिबिलिटी 50 मीटर से कम रही। यहां सोमवार रात से ही कोहरा होने लगा था। मंगलवार सुबह गाड़ियों को हेडलाइट जलानी पड़ी।दो हμते से ज्यादा छाया है कोहरा: समूचे प्रदेश में कोहरे के असर देखने को मिल रहा है। लेकिन भोपाल में कोहरे का असर सबसे ज्यादा है। मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक बीते करीब 16 दिनों से भोपाल में घना कोहरा छा रहा है। बिजिबिलिटी 50 से 500 मीटर रिकार्ड हो रही है। कोहरे का असर इतना ज्यादा है कि यह दोपहर बाद तक देखने को मिल रहा है। सुबह से शाम तक कोहरा छाए रहने की टाइमिंग 16 घंटे तक दर्ज की गई। मौसम वैज्ञानिक एके शुक्ला ने बताया कि यह असामान्य स्थिति है। इससे पहले 2021 में लगातार 13 दिन तक कोहरा था और उसकी अधिकतम अवधि 6 घंटे थी। नरसिंहपुर की रात और दतिया में दिन रहा सबसे ठंडा: न्यूनतम तापमान के मामले में सबसे कम रात का पारा नरसिंहपुर में 10.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड हुआ। जबकि ग्वालियर में 10.6, दतिया में 10.8, नौगांव में 11.6 और छतरपुर में 11.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। इसी तरह दतिया मंगलवार को सूबे में सबसे ठंडा रहा। यहां दिन का तापमान 20.1 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड हुआ। जबकि ग्वालियर में 20.2, कटनी में 20.3, अशोक नगर में 20.4, शिवपुरी, खजुराहो, छतरपुर में पारा 32.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड हुआ।