1.2 मीटर की जगह सिर्फ एक -डेढ़ फीट नीचे डल रही भूमिगत बिजली लाइन

1.2 मीटर की जगह सिर्फ एक -डेढ़ फीट नीचे डल रही भूमिगत बिजली लाइन

जबलपुर । भूमिगत विद्युत लाईन डाले जाने के काम में नियम है कि विद्युत लाइन 1.2 मीटर जमीन की गहराई में होना चाहिए। स्मार्ट सिटी द्वारा किए जा रहे इस काम में मानकों का जमकर उल्लंघन किया जा रहा है। नालियों में पानी भरा है जबकि इनमें रेत,मिट्टी भी डालना है उसी में केबल डली है। इसके अलावा और भी कोताही बरती जा रही हैं जिसमें एलटी और एसटी लाइन भी जमीन के अंदर से ही जानी हैं और इन लाइनों के बीच दूरियां भी तय हैं,परंतु लोहे के एंगल के सहारे इनकी दूरियां तय कराई जा रही हैं,जो मापदंडों के विपरीत हैं। ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि जिस ठेकेदार ने इस काम का ठेका लिया है उसने अपना काम पेटी कान्ट्रेक्टरों को थमा दिया है। स्मार्ट सिटी ने इस काम के लिए पूर्व क्षेत्र वितरण कंपनी को बाकायदा सुपरवीजन चार्ज का भुगतान किया है,जिसके बाद इसके अधिकारी काम समय-समय पर देखते हैं। इसी तरह नगर निगम के अधिकारी भी काम का मुआयना करते हैं। स्मार्ट सिटी के जिम्मेदारों का कहना है कि काम विद्युत वितरण कंपनी के ले आउट के आधार पर ही हो रहा है।

पहले से स्मार्ट एरिया चुना गया

अंडर ग्राउंड इलेक्ट्रिफिकेशन के लिए शहर के किसी दूसरे क्षेत्र के बजाय पहले से स्मार्ट राइटटाउन एरिया को चुना गया है। यहां पर स्मार्ट सिटी ने रोड,नाली,उद्यान आदि कार्य करवा दिए हैं। यहां रोड किनारे डक्ट बनाकर इसके अंदर से विद्युत लाइनें ले जाने का काम करवाया जा रहा है। यह कार्य फिलहाल केवल राइट टाउन इलाके में हो रहा है जो कि दो फेज में होगा। पहले फेज का काम शुरू हो चुका है।

एलटी-एचटी व 33 केवी लाइनें अंडर ग्राउंड

विद्युतीकरण कार्य में एलटी,एचटी तथा 33 केवी लाइन डालना है। इन तीनों लाइनों में अलग-अलग कनेक्शन होंगे। इसके लिए सड़क पर दोनों ओर नाली के बाजू से नाली खोदी गई है। विद्युत केबल डालने वाले क्षेत्र में रेत के साथ मिट्टी भी डाली जानी है परंतु उनमें पहले से ही भरा पानी नहीं निकाला गया है। इससे तारों का जाल अब ऊपर उक्त इलाकों में देखने नहीं मिलेगा।

नहीं होता सुपरविजन

पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के पूर्व संभाग के तहत फेस थ्री का काम चल रहा है। यह कार्य विद्युत नियमों से कराए जाने की बात कही जा रही है और पूर्व संभाग के कार्यपालन यंत्री तथा पश्चिम संभाग से दिनकर दुबे काम देख रहे हैं। चार्ट में इनके नाम जरूर दर्ज हैं परंतु ये कभी मौके पर गए हों ऐसा प्रतीत नहीं होता।

ये इलाके शामिल किए

विद्युतीकरण के लिए 3 फेस स्मार्ट सिटी ने बनाए हैं। पहला फेस राइट टाउन इलाके को सुनिश्चित किया गया है। इसके बाद फेस-2 में गोलबाजार क्षेत्र तथा फेस थ्री में काम होना है। वर्तमान में फेस-2 को अलग कर दिया गया है। ऐसा इसलिए क्योंकि वहां पर फ्लाई ओवर का काम चल रहा है। वर्तमान में राइट टाउन व नौदराब्रिज से हाईकोर्ट तक के कार्य को टारगेट में लिया गया है।