अमेरिका: 2021 में मिलेगी वैक्सीन, 2.5 लाख लोग ट्रायल के लिए तैयार

अमेरिका: 2021 में मिलेगी वैक्सीन, 2.5 लाख लोग ट्रायल के लिए तैयार

वाशिंगटन। अमेरिका के शीर्ष संक्रामक रोग विशेषज्ञ डॉक्टर एंथनी फाउची इस बारे में आश्वस्त हैं कि अगले साल के शुरुआती महीनों तक अमेरिका वासियों को कोरोना वायरस संक्रमण से बचाने वाला टीका तैयार हो जाएगा। नेशनल इंस्टीट्यूट आॅफ एलर्जी एंड इंफेक्शन डिजीज के प्रमुख फाउसी ने अमेरिकी कांग्रेस सदस्यों से कहा है कि करीब ढाई लाख अमेरिकी देश में होने वाले क्लीनिकल परीक्षण में शामिल होने को इच्छुक हैं। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि भविष्य उत्साहजनक होने के बावजूद मौजूदा सार्वजनिक स्वास्थ्य स्थिति चिंताजनक है। उल्लेखनीय है कि डॉ. फाउची ने यह बात अमेरिकी सदन की विवादित सुनवाई के दौरान अधिकारियों के सवालों के जवाब में कही। इस दौरान उन्होंने स्वीकार किया कि मौजूदा समय में अमेरिका में कोविड-19 की जांच के लिए एकत्र किए जा रहे नमूनों की जांच रिपोर्ट दो या तीन दिन में भी नहीं मिल पा रही है। उन्होंने संयुक्त रूप से लोगों से आग्रह किया कि वे मूलभूत एहतियात जैसे मास्क पहनना, भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचना और नियमित रूप से हाथ धोने को अपनाएं। रोग नियंत्रण एवं निषेध केंद्र के निदेशक डॉ.रॉबर्ट रेडफिल्ड ने इस दौरान कहा कि इन आसान उपायों से भी उतना ही फायदा होगा, जितना कि हमें पूरी अर्थव्यस्था को ठप्प कर मिला था। उन्होंने कहा कि इस निष्कर्ष पर पहुंचने के लिए अध्ययन आधार हैं।