नमक बताकर ईरान से लाई गई 500 करोड़ की कोकीन जब्त

नमक बताकर ईरान से लाई गई 500 करोड़ की कोकीन जब्त

नई दिल्ली। राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने गुजरात के बंदरगाह से 52 किलोग्राम कोकीन बरामद की है, जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय अवैध बाजार में 500 करोड़ रुपए से अधिक है। ये खेप ईरान के मुंद्रा बंदरगाह से नमक बताकर लाई गई थी। डीआरआई के अधिकारियों के मुताबिक, ईरान से आयात की जा रही कुछ खेपों में नशीली दवाओं के होने की संभावना थी। ऐसे नशीली दवाओं पर रोक के लिए, डीआरआई द्वारा आॅपेरशन नमकीन शुरू किया गया था। डीआरआई के अधिकारियों ने अब तक 52 किलो कोकीन बरामद किया है। एनडीपीएस अधिनियम, 1985 के प्रावधानों के तहत जांच और जब्ती की कार्यवाही जारी है। उक्त आयात खेप में शामिल विभिन्न व्यक्तियों की भूमिका की भी डीआरआई द्वारा जांच की जा रही है।