अब ट्विटर-ट्विटर खेलने से बाज आएं कांग्रेस के नेता : सुरजेवाला

अब ट्विटर-ट्विटर खेलने से बाज आएं कांग्रेस के नेता : सुरजेवाला

नई दिल्ली। कांग्रेस में मची कलह को थामने राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला मैदान में उतरे हैं। उन्होंने संप्रग सरकार और घटक दलों पर सवालिया निशान लगा रहे कांग्रेसी नेताओं को नसीहत देते हुए कहा कि बजाय ट्विटरट्विटर खेलने के पार्टी संगठन के मंच पर अपनी बात रखना बेहतर रहेगा।

तकरार थामने का प्रयास

गौरतलब है कि राज्यसभा सांसदों की बैठक में सोनिया गांधी के सामने ही आत्मनिरीक्षण की नसीहत पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता कपिल सिब्बल और राजीव सातव के बीच अच्छी- खासी तकरार हो गई थी। बाद में इस रार में पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी, मिलिंद देवड़ा और शशि थरूर भी कूद आए। उन्होंने ट्वीट कर संप्रग सरकार के घटक दलों समेत कांग्रेस के नेताओं पर ही सवालिया निशान लगाने शुरू कर दिए। रविवार को राजस्थान से राजधानी आए सुरजेवाला ने भी आते ही कांग्रेस नेताओं को नसीहत दे डाली।