संबद्धता निरंतरता के आवेदन नहीं करने वाले कॉलेजों को संबद्धता नहीं

संबद्धता निरंतरता के आवेदन नहीं करने वाले कॉलेजों को संबद्धता नहीं

ग्वालियर। राजा मानसिंह तोमर संगीत एवं कला विवि से संबद्ध कॉलेजों को सत्र 20-21 मेें बिना निरीक्षण के ही संबद्धता दी जाएगी। विवि ने कॉलेजों से संबद्धता निरंतरता के आवेदन मांगे हैं, लेकिन कॉलेज आवेदन नहीं कर रहे हैं। इसे लेकर कुलसचिव ने कॉलेजों से दो टूक शब्दों में कह दिया है कि जो कॉलेज 25 जुलाई तक संबद्धता निरंतरता के लिए आवेदन नहीं करेंगे, उन्हें सत्र 20-21 की निरंतरता प्रक्रिया में शामिल नहीं किया जाएगा। ऐसा होने पर कॉलेजों की संबद्धता स्वत: ही निरस्त हो जाएगी। कोरोना के कारण कॉलेज बंद हैं, शिक्षक-छात्र नहीं आ रहे विवि से संबद्ध कॉलेजों में कोरोना के कारण बंद हैं। शिक्षक और छात्र नहीं आ रहे हैं, इसलिए विवि ने गत वर्ष की रिपोर्ट के आधार पर ही कॉलेजोें को सत्र 20-21 की संबद्धता देने का निर्णय लिया है। जीवाजी विवि ने भी कॉलेजों को गत वर्ष की निरीक्षण रिपोर्ट के आधार पर संबद्धता दी है। जेयू ने कॉलेजों से कह दिया है कि जिनके यहां प्राचार्य, शिक्षक और सुविधाएं नहीं हैं, वह नियुक्ति करने के साथ-साथ व्यवस्थाएं कर लें।

आज परीक्षा फार्म भरने से चूके तो विलंब शुल्क देना होगा

संगीत विवि ने वार्षिक परीक्षा अप्रैल 20 के परीक्षा फार्म भरने की तारीख 25 जुलाई निर्धारित की है। जो छात्र शनिवार तक फार्म नहीं भरेंगे, उन्हें इसके बाद 28 जुलाई तक विलंब शुल्क के साथ फार्म भरना होगा। विवि ने इससे पहले 28 अप्रैल, 22 और 23 जुलाई तारीख तय की थीं, लेकिन कोरोना के कारण फार्म नहीं भरपाने के कारण अंतिम तारीख बढ़ाकर 25 जुलाई की। कॉलेजों से संबद्धता निरंतरता के लिए 25 जुलाई तक आवेदन मांगे हैं। आवेदन नहीं करने वालोें को संबद्धता नहीं दी जाएगी। अजय शर्मा, कुलसचिव संगीत विवि