लोगों ने सफाई व्यवस्था को दिए 10 में से 8 अंक

लोगों ने सफाई व्यवस्था को दिए 10 में से 8 अंक

ग्वालियर। स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 की तैयारियों के चलते एक बार फिर निगमायुक्त किशोर कान्याल को सड़कों पर आकर स्थिति देखनी पड़ रही है। साथ ही अपने कर्मचारियों के अलावा आम लोगों से गीला-सूखा कचरा अलग कर देने व सफाई व्यवस्था से जुड़ी जानकारी जुटाने की मशक्कत की जा रही है। इसी के चलते उन्होंने गोला का मंदिर क्षेत्र में लोगों से सफाई व्यवस्था की मार्किंग करने को कहा, तो 10 में से शहर को आठ अंक मिले।

शुक्रवार को गोला का मंदिर चौराहे पर आमजनों से सफाई व्यवस्था को लेकर प्रश्न करते हुए निगमायुक्त के सामने जब दो अंक कट गए, तो उन्होंने पूछा कि दो अंक कहां पर कट गए हैं, तब लोगों ने अपनी असंतुष्टि वाले कारण बता दिए। इसके बाद निगमायुक्त ने गोला का मंदिर सुलभ जन सुविधा को देख निर्देश दिए कि जो चीजें असंतुष्टता पैदा कर रही हैं उसे तत्काल पूर्ण कराएं। इसके बाद तानसेन नगर और चौड़े के हनुमान क्षेत्र में घरों पर पहुंचकर आने वाले टिपर वाहन के बारे में पूछने पर लोगों ने बताया कि वाहन आता है। इसके बाद निगमायुक्त ने तानसेन नगर स्थित वर्कशॉप का निरीक्षण कर खराब वाहनों को जल्द से जल्द ठीक करने के निर्देश दिए। इस दौरान अपर आयुक्त विजयराज, अधीक्षण यंत्री पीएचई जागेश श्रीवास्तव, अधीक्षण यंत्री जनकार्य कीर्ति वर्धन मिश्रा उपस्थित रहे।

सीईओ ने सड़क निर्माण में देरी पर दिया नोटिस

स्मार्ट सिटी कंपनी द्वारा कटोराताल के साथ 15.6 किमी की ठेकेदारी फर्म एलएनटी द्वारा कार्य में देरी व लापरवाही पर एक बार पुन: नोटिस दिया है। साथ ही ठेकेदारी फर्म के जिम्मेदार अधिकारियों को हिदायत दी है कि वे कार्य को समय सीमा व गुणवत्ता के साथ पूर्ण करें। जिससे वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा तय गाइड लाइन व पालन किया जा सके। उल्लेखनीय है कि लगभग 300 करोड़ के प्रोजेक्ट को लेकर कई बार राजनीतिक गलियारों से लेकर प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच चुका है और कार्य की समयावधि समाप्त होने के बाद बार-बार टाइम लाइन देने पर भी निर्माण कार्य पूरा नहीं हो सका है।