कमांडर स्तर की बातचीत बेनतीजा, आज होगी मेजर जनरल लेवल की बैठक

कमांडर स्तर की बातचीत बेनतीजा, आज होगी मेजर जनरल लेवल की बैठक

नई दिल्ली। भारत और चीन के बीच अब भी तनाव का माहौल पूरी तरह शांत नहीं हुआ है। एलएसी  पर सबकुछ यथास्थिति करने के लिए कमांडर स्तर बातचीत से कोई पुख्ता हल नहीं निकला। इसके बाद अब तनाव को कम करने के लिए आज मेजर जनरल स्तर की वार्ता होने वाली है। आर्मी के सूत्रों के मुताबिक यह बातचीत दौलत बेग ओल्डी इलाके में होगी। इस बैठक में भारत की तरफ से मेजर जनरल अभिजीत बापट शामिल हो हो सकते हैं।

सूत्रों के मुताबिक इस बातचीत का अजेंडा देपसैंग इलाके में तनाव कम करना और विवादित सीमा से दूर हटने पर सहमति बनाना होगा। बता दें कि जीन ने देपसैंग में अपने 1500 से ज्यादा सैनिक तैनात कर रखे हैं। इधर भारत ने भी बड़ी संख्या में जवानों की तैनाती की है। जहां बातचीत होनी है यह जगह 16,000 फीट की ऊंचाई पर है। भारत पहले भी चीन पर दबाव डाल चुका है कि वह अपने सैनिकों को पीछे हटा ले जिससे तनाव की स्थिति कम हो जाए हालांकि चीन अभी फिंगर एरिया से ज्यादा पीछे नहीं हटा है।

देप्सैंग के प्लेन में वाई-जंक्शन पर भी चीन ने भारत की पट्रोलिंग अवरुद्ध कर दी है। यह इलाका एक बॉटलनेक की तरह है जहां से दो रास्ते फूटते हैं। बीच के इलाका विवादित है इसलिए यहां पर किसी भी देश के सैनिकों की उपस्थित से तनाव पैदा हो जाता है। चीन अकसर यहां अंदर घुसने की कोशिश करता है जिसकी वजह से भारतीय सैनिकों के साथ झड़प हो जाती है।

हाल ही में भारत और चीन के बीच पांचवें दौर की लेफ्टिनेंट जनरल स्तर की बैठक हुई थी लेकिन यह भी बेनतीजा ही रही। यह बैठक लगभग 10 घंटे तक चली थी। भारत ने चीन पर पीछे हटने का दबाव बनाया तो चीन भी भारत से पैंगोंग त्सो से पीछे हटने को कहने लगा। भारत ने उसके प्रस्ताव को पुरजोर विरोध के साथ ठुकरा दिया। भारत फिंगर 8 को एलएसी मानता है और वहीं तक पट्रोलिंग करता था लेकिन चीन का कहना है कि भारत को फिंगर चार से भी पीछे हट जाना चाहिए।

फिंगर चार का इलाका भारत में आता है। भारत के सैनिक फिंगर 8 तक गश्त किया करते थे लेकिन अब चीन के सैनिक इसपर आपत्ति करने लगे हैं। चीन के सैनिक फिंगर 4 तक घुस आए थे लेकिन बातचीत के बाद वे फिंगर 5 तक पीछे हटने को मजबूर हो गए।