नगर निगम जनसुनवाई में पहुंचे कांग्रेसी जनसमस्याओं को लेकर बैठे धरने पर बैठे

नगर निगम जनसुनवाई में पहुंचे कांग्रेसी जनसमस्याओं को लेकर बैठे धरने पर बैठे

ग्वालियर। जनसमस्याओं को लेकर मंगलवार को निगम की जनसुनवाई में पूर्व प्रदेश महासचिव सुनील शर्मा साथियों व पार्षदों को लेकर पहुंचे, जहां उन्हें कोई जिम्मेदार अधिकारी मौजूद नहीं दिखा, जबकि 60 अधिकारियों को मौजूद रहना था। जब यह हालत देखी तो वहीं सुनील शर्मा धरने पर बैठ गए, उसके बाद उपायुक्त पहुंचे। शर्मा ने कहा ग्वालियर विधानसभा की जनता को पीने का पानी, वार्ड 5 में 36 गेंडे वाली सड़क, श्री कृष्ण मंदिर गली व अन्य मोहल्लों में नही मिल नही रहा। कई वार्डों 5, 10 ,36 में गंदा पानी नलों में आ रहा है। कई मोहल्लों में लाइटें खराब होने से अंधेरा छाया हुआ है। कई जगह सीवर उफान पर हैं, कचरे व गंदगी के ढेर लगे हुए हैं। अमृत योजना में निगम अधिकारियों ने कहा था तीन मंजिल पर बिना टिल्लू पंप के पानी देंगे पर दुर्भाग्य देखिए पहली मंजिल पर पानी नहीं मिल रहा। जगह जगह पानी की लाइन सैकड़ों जगह फूट चुकी है। श्री शर्मा ने चेतावनी दी यदि जनसमस्याएं हल नहीं हुई तो निगम मुख्यालय का घेराव करेंगे इस मौके पर नवीन भदकारिया, राजेश खान, मनोज राजपूत, शकील मंसूरी, मनीष शर्मा आदि मौजूद रहे।