गड्ढों में तब्दील हुआ बटालियन से गुढ़ा-गुढ़ी मार्ग, हर रोज होते हैं हादसे, जिम्मेदार बेखबर

गड्ढों में तब्दील हुआ बटालियन से गुढ़ा-गुढ़ी मार्ग, हर रोज होते हैं हादसे, जिम्मेदार बेखबर

ग्वालियर।शिवपुरी लिंक सड़क मार्ग को बटालियन से गुड़ा-गुढ़ी मार्ग से जोड़ने वाले मुख्य मार्ग का हिस्सा जगह-जगह से क्षतिग्रस्त हो चला है। हालात यह है कि सड़क में गड्ढे ही गड्ढे नजर आ रहे हैं। मजबूरी में लोगों को पैदल-वाहनों से सीवर से भरे पानी के बीच से होकर निकलने पर हादसे का शिकार होना पड़ रहा है। साथ ही तीन साल से बदहाल मार्ग सुधार के लिए अभी तक किसी भी जिम्मेदार ने मरम्मत के लिए ध्यान नहीं दिया है। ग्वालियर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में स्थित बटालियन से गुड़ा-गुढ़ी होते हुए शिवपुरी लिंक रोड़ तक जाने वाला मार्ग पर स्थित मरघट तक लगभग एक किमी रास्ता बुरी तरह से बदहाली का शिकार है। मौके पर गहरे व जानलेवा हो चुके सड़क के इन गड्ढों में आए दिन वाहन चालक व पैदल लोग गिरकर घायल हो रहे हैं और पेट्रोल पंप के सामने वाली सड़क के पास गड्ढों का आकार दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है जिससे कभी भी बड़ी अनहोनी होने से इंकार नहीं किया जा सकता है। कई बार स्थानीय नागरिक ने सीवर के उभनते हुए भरे गड्डों की ओर निगम व जिला प्रशासन को अवगत करा चुके हैं, लेकिन नागरिकों की मांग पर किसी भी जिम्मेदार द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जिससे कई स्थानों पर सीसी व डम्बर से बन चुकी सड़के केवल क्षतिग्रस्त हुई है बल्कि दर्जनों बड़े-बड़े गड्ढों में तब्दील हो चुके हैं।

हजारों स्कूली बच्चे निकलते हैं मार्ग से

गुड़ा-गुढ़ी के नाके पर बीते कुछ सालों स्कूली शिक्षा के केन्द्र के रूप में ऊभरा है। जिसके चलते गुड़ा-गुढ़ी के नाका मुख्य मार्ग पर हजारो स्कूल बच्चे निजी व स्कूली बसों के माध्यम से निकलते है। लेकिन इस बदहाल मार्ग से निकलने पर सभी की जान आफत में रहती है। क्योंकि कई बार वे छोटी-छोटी घटनाओं का शिकार हो चुके है और ऐसे में कभी भी यहां बड़ी दुर्घटना होने से इंकार नहीं किया जा सकता है। मौके की स्थिति वास्तव में बहुत गड़बड़ है, वहां मुरम व गिट्टी डलवाकर तत्काल राहत कार्य शुरू करवाएं जाएंगे। सुरेन्द्र जैन, कलस्टर अधिकारी, ग्वालियर दक्षिण विधानसभा