बूस्टर के तौर पर स्वदेशी टीका कॉर्बेवैक्स देने पर हो रहा विचार

बूस्टर के तौर पर स्वदेशी टीका कॉर्बेवैक्स देने पर हो रहा विचार

नई दिल्ली। टीकाकरण पर राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समूह (एनटीएजीआई) की जल्द ही अहम बैठक होगी। इसमें कोविशील्ड या कोवैक्सीन के दोनों डोज लगवा चुके लोगों को बूस्टर डोज के तौर पर हैदराबाद की कंपनी बायोलॉजिकल ई का कॉर्बेवैक्स टीका देने की इजाजत पर विचार किया जाएगा। वहीं, दूसरी खुराक व एहतियाती खुराक के बीच अंतराल कम करने पर चर्चा किए जाने की संभावना है। इस बैठक में एनटीएजीआई पांच से 12 वर्ष आयुवर्ग के लिए वैक्सीन के आंकड़ों की समीक्षा भी कर सकता है।