अयोध्या : गौरी गणेश पूजा के साथ रस्में शुरू, पुजारियों ने किया मंत्रजाप

अयोध्या : गौरी गणेश पूजा के साथ रस्में शुरू, पुजारियों ने किया मंत्रजाप

अयोध्या। राम मंदिर भूमि पूजन के लिए  सोमवार को गौरी-गणेश पूजा से तीन दिन का अनुष्ठान शुरू हो गया है। मंदिर के निर्माण में अयोध्या में रामजन्म जैसा उल्लास है। इसी के साथ भूमि पूजन का गवाह बनने के लिए आज से अयोध्या में मेहमानों का आगमन भी शुरू हो जाएगा। सीएम योगी आदित्यनाथ भी आज तैयारियों का जायजा लेने अयोध्या पहुंच रहे हैं। भूमि पूजन के लिए सारी तैयारियां लगभग पूरी हो गई हैं और अब सभी को 5 अगस्त का बेसब्री से इंतजार है। अब तक के कार्यक्रम के मुताबिक, पीएम मोदी अयोध्या में भूमि पूजन के साथ हनुमानगढ़ी के भी दर्शन करेंगे। 

राम-सीता की कुलदेवी की हुई पूजा

गौरी-गणेश पूजा के बाद माता सीता की कुलदेवी छोटी देवकाली और भगवान राम की कुलदेवी बड़ी देवकाली की आराधना की गई। पूजन के साथ राम जन्मभूमि परिसर में भी विभिन्न धार्मिक आयोजनों की शुरूआत हो गई है।

5 अगस्त को अयोध्या पहुंचने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबसे पहले हनुमानगढ़ी में दर्शन-पूजन करेंगे। हनुमानगढ़ी के मुख्य पुजारी महंत राजू दास ने बताया कि पीएम मोदी पहले हनुमानगढ़ी में दर्शन करेंगे। यहां उनके लिए विशेष पूजा की व्यवस्था रहेगी। महंत राजू दास ने कहा कि पीएम के शेड्यूल में हनुमानगढ़ी में 7 मिनट का समय दिया गया है। सूत्रों के मुताबिक, पीएम मोदी 5 अगस्त को 11बजे के  आसपास अयोध्या पहुंचेंगे।

अंतिम दौर की तैयारियों का जायजा लेने के लिए यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ आज अयोध्या जाएंगे। इससे पहले सीएम योगी रविवार को ही अयोध्या जाने वाले थे लेकिन यूपी सरकार की कैबिनेट मंत्री कमल रानी वरुण के निधन की वजह से उनका दौरा रद्द हो गया था।