40 दिन बाद 50 हजार से कम रहे कोरोना के केस

40 दिन बाद 50 हजार से कम रहे कोरोना के केस

नई दिल्ली। भारत में करीब 40 दिन बाद कोविड के दैनिक मामलों की संख्या 50,000 से कम रही और देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 4 करोड़ 26 लाख 31 हजार 421 हो गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार को दी गई जानकारी के अनुसार, देश में संक्रमण के 44,877 नए मामले आए तथा 684 मरीजों की मौत होने के बाद मृतक संख्या 5,08,665 हो गई। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 97.55 प्रतिशत है। इससे पहले देश में चार जनवरी को संक्रमण के 37,379 नए मामले सामने आए थे। भारत में लगातार सातवें दिन संक्रमण के दैनिक मामलों की संख्या एक लाख से कम रही। देश में अभी 5,37,045 कोरोना वायरस संक्रमितों का इलाज चल रहा है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 1.26 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 73,398 की कमी दर्ज की गई।

मप्र : बुरहानपुर और खंडवा में 0 केस

भोपाल। देश के अन्य राज्यों की तरह मप्र में भी कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार कमी आ रही है। रविवार को प्रदेश के दो जिलों में कोरोना संक्रमण के कोई नए केस नहीं आए। खंडवा और बुरहानपुर में नए केस नहीं मिले, जबकि भिंड में एक नया मरीज मिला। इंदौर में 155 नए मरीज मिले जबकि ग्वालियर में 20 और जबलपुर में 51 संक्रमित मिले। भोपाल में रविवार को 372 मरीज मिले।

बायोलॉजिकल-ई की वैक्सीन को मिल सकती है मंजूरी

नई दिल्ली। स्वदेशी वैक्सीन निर्माता कंपनी बायोलॉजिकल-ई ने अपने कोरोना वायरस टीके के लिए आपात इस्तेमाल की मंजूरी मांगी है। कोर्बिवैक्स वैक्सीन 12-18 साल के आयु वर्ग के लिए उपयोग की जा सकती है। डीसीजीआई पहले ही कोर्बिवैक्स को मंजूरी दे चुका है। यह भारत में विकसित पहली प्रोटीन आधारित वैक्सीन है।

15 से ज्यादा राज्यों के छात्र ऑफलाइन परीक्षा के खिलाफ पहुंचे कोर्ट

नई दिल्ली। देशभर के 15 से अधिक राज्यों के छात्रों ने विभिन्न राज्य बोर्डों, सीबीएसई और आईसीएसई द्वारा प्रस्तावित 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को ऑफलाइन नहीं कराने की मांग करते हुए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है। बाल अधिकार कार्यकर्ता अनुभा श्रीवास्तव सहाय और ओडिशा के छात्र संघ के माध्यम से याचिका दायर करने वाले छात्रों ने सभी शिक्षा बोर्डों को समय पर परिणाम घोषित करने के लिए निर्देश देने और विभिन्न चुनौतियों का सामना करने के कारण सुधार परीक्षा के विकल्प देने की भी प्रार्थना की है।