बंबई बाजार में चली निगम की जेसीबी, 70 दुकानों के टीन शेड निकाले, कार्रवाई से क्षेत्र में मचा हड़कंप

बंबई बाजार में चली निगम की जेसीबी, 70 दुकानों के टीन शेड निकाले, कार्रवाई से क्षेत्र में मचा हड़कंप

इंदौर। शहर के ट्रैफिक को सुदृढ़ बनाने निगम लगातार अवैध निर्माण, अतिक्रमणों को हटाने के साथ ही फुटपाथों को सामान से मुक्त करा रहा है। इसी क्रम में ऑपरेशन बंबई बाजार चलाया गया। पहले दिन गुरुवार को यहां से दो ट्रक माल जब्त किया था। यह माल सड़क और फुटपाथ पर रखा था। शुक्रवार को दूसरे दिन 70 दुकानों के टीन शेड हटाए गए। रिमूव्हल विभाग के प्रभारी बबलू कल्याणे ने बताया कि उक्त अभियान महापौर पुष्यमित्र भार्गव के निर्देश पर चलाया जा रहा है। इस क्षेत्र में पहली बार निगम ने इस तरह की बड़ी कार्रवाई की है। कार्रवाई नहीं होने से यहां के दुकानदारों ने दुकानों के शेड निर्धारित स्थान से अधिक बाहर निकाल रखे थे, जिससे कई बार आमजन और राहगीरों को परेशानी होती थी। संवेदनशील क्षेत्र होने से मुहिम में विभाग के 70 कर्मचारी (महिला-पुरुष) के साथ ही दो थानों का बल लगाया गया था।

बनी थी विवाद की स्थिति-निगम की कार्रवाई को रोकने कुछ व्यापारियों ने विरोध भी किया। व्यापारियों का कहना था कि शेड लगाने से निगम को क्या परेशानी है। शेड हटाने से कारोबार प्रभावित होता है। व्यापारी बार- बार कार्रवाई रोकने में लगे रहे, लेकिन निगम अधिकारियों ने विरोध को परे रख कार्रवाई की।

तीन घंटे चली कार्रवाई-दुकानों के सामने लगे टीन शेड हटाने में निगम को खासी मशक्कत करना पड़ी। हालत यह थी कि दोपहर 3.30 बजे शुरू हुई कार्रवाई शाम 6.30 बजे खत्म हुई। कार्रवाई के दौरान टीन शेडों को डंपर में भरकर ट्रेंचिंग ग्राउंड भेजा गया।