सांसदों के निलंबन पर ‘इंडिया’ का प्रदर्शन, सरकार पर लोकतंत्र खत्म करने का आरोप

सांसदों के निलंबन पर ‘इंडिया’ का प्रदर्शन, सरकार पर लोकतंत्र खत्म करने का आरोप

नई दिल्ली। विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के घटक दलों के कई प्रमुख नेताओं ने शुक्रवार को संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान दोनों सदनों से 146 सांसदों के निलंबन के खिलाफ प्रदर्शन किया और सरकार पर लोकतंत्र खत्म करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र बचाने ‘इंडिया’ गठबंधन के सभी नेता एकजुट हैं। जंतर-मतंर पर आयोजित प्रदर्शन में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने रास सभापति जगदीपधनखड़ का नाम लिए बगैर कहा कि मुझे इस बात का बहुत धक्का लगा कि उच्च संवैधानिक पद पर बैठे लोग कहते हैं कि मैं इस जाति का आदमी हूं, इसलिए मुझे अपमानित कर रहे हैं।

देश की संसद को, प्रजातंत्र को बचाने के लिए जो कुछ कीमत देनी पड़ेगी, वो कीमत चुकाने के लिए सभी विपक्षी दल तैयार हैं। - शरद पवार, प्रमुख, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी