बदमाश छोटू चौबे टीकमगढ़ से किया गिरफ्तार, निकाला जुलूस

बदमाश छोटू चौबे टीकमगढ़ से किया गिरफ्तार, निकाला जुलूस

जबलपुर। वर्चस्व की लड़ाई को लेकर साथियों के साथ मिलकर अनिराज नायडू की गोली मारकर हत्या करने के मामले में फरार कुख्यात बदमाश छोटू चौबे को माढ़ोताल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी टीकमगढ़ में फरारी काट रहा था, बताया जा रहा है कि जहां आरोपी फरारी काट रहा था वहां उसे राजनीतिक संरक्षण भी था, जहां से गिरफ्तार कर लेकर आने में पुलिस को बहुत मश्क्कत करनी पड़ी। आरोपी की दहशत खत्म करने के लिए पुलिस ने उसका जुलूस भी निकाला, जिसके बाद उसे दो दिन की रिमांड पर लिया गया है। एसपी आदित्य प्रताप सिंह ने बताया कि 1 दिसंबर को ग्रीन सिटी कठौंदा कम्पोस्ट प्लांट के पास तालाब के किनारे पानी में एक युवक का शव उतराते हुए मिला। मृतक के सिर और माथे में चोट के निशान थे, मृतक की शिनाख्त रसल चौक ओमती निवासी अनिराज नायडू के रुप में हुई।

जांच के दौरान पता चला कि अनिराज उर्फ अन्ना के सिर में गोली मारकर हत्या की गई है और अपराध छिपाने की नियत से शव को कठौंदा के तालाब में फेंका गया था। मामले में एएसपी क्राइम समर वर्मा, एएसपी शहर प्रियंका शुक्ला के निर्देशन में माढ़ोताल टीआई विपिन ताम्रकार के नेतृत्व में टीम गठित की गई। टीम ने जांच शुरू की गई, जिसमें आरोपी कामरान अली और अनुश्रेय राय को पाटन रोड में चिंहुटा गांव के पास से गिरफ्तार किया था। कामरान और अनुश्रेय ने बताया कि 21 नंवबर को उसने अनिराज को बुलाया और अपने साथियों के साथ मिलकर सुबह से शराब पी और फिर रात में जब अनिराज शराब के नशे में था, तभी छोटू चौबे को फोन करके बुला लिया। छोटू चौबे ने पिस्टल से फायर कर अनिराज की हत्या कर दी ओर उसके शव को कार की डिक्की में रखकर कठौंदा में फेंक दिया था। आरोपी छोटू चौबे पर 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था।

कोर्ट ले जाते वक्त निकाला जुलूस

आरोपी छोटू चौबे को पुलिस ने कंट्रोल रुम के पास ले गए, जहां से कोर्ट ले जाने के लिए उसे पैदल ही जुलूस निकालते हुए ले गए, जिससे उसकी दहशत कम हो सके। इसके अलावा बदमाशों में पुलिस का खौफ हो। बताया जा रहा है कि आरोपी छोटू को गिरफ्तार करने के लिए गठित की गई टीम ने नेपाल समेत अन्य कई जिलों में भी छापे मारे थे, लेकिन आरोपी फरार हो जाता था। आरोपी को दो दिन की रिमांड पर लिया गया है, जिससे पूछताछ की जाएगी कि रिमांड के दौरान उसे फाइनेंस किसने किया और किसने साथ दिया है।

टीकमगढ़ के खरगूपुरा में फरारी काट रहा है छोटू

टीम को सूचना मिली कि फरार आरोपी छोटू चौबे टीकमगढ़ के ग्राम खरगूपुरा में फरारी काट रहा है। सूचना पर टीम मौके पर पहुंची और आरोपी छोटू को गिरफ्तार कर शहर ले आए।

राजनीतिक संरक्षण में था

बताया जा रहा है कि आरोपी छोटू चौबे टीकमगढ़ में राजनीतिक संरक्षण में था, जैसे ही पुलिस ने दबिश दी तभी वह वहां से भागने का प्रयास करने लगा और पुलिस को रोका भी गया, लेकिन पुलिस ने योजना बनाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

रतन यादव पर भी चलवाई थी गोली

आरोपी छोटू ने पूछताछ में बताया कि उसने पुरानी बस्ती ग्वारीघाट में 30 सितम्बर को रतन यादव से रंजिश के चलते अपने साथी रवि केवट, शिब्बू खान, अंकित सोनी और आदिल खान से गोली चलवाई थी।