जापान को पेनल्टी शूटआउट में हरा क्रोएशिया विश्व कप के सुपर-8 में

जापान को पेनल्टी शूटआउट में हरा क्रोएशिया विश्व कप के सुपर-8 में

अल वाकराह। विश्व कप 2018 की उपविजेता क्रोएशिया ने फीफा विश्व कप 2022 के रोमांचक सुपर-16 मुकाबले में जापान को पेनल्टी शूटआउट में 3-1 (1-1) से हराकर टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। अल जनूब स्टेडियम पर खेले गए मुकाबले में क्रोएशिया के लिए इवान पेरिसिच (55वां मिनट) ने पहला गोल किया, जबकि निकोला व्लासिच, मासेर्लो ब्रोजोविच और मारियो पासालिच ने पेनल्टी शूटआउट में गोल जमाए। जापान का पहला गोल डाइजेन मायदा (43वां मिनट) ने किया, जबकि शूटआउट में ताकुमा आसानो ही उनके लिए गोल कर सके। पहली बार शीर्ष- 8 में पहुंचने की मंशा के साथ मैच में उतरी जापान को मायदा ने शुरुआती बढ़त दिलाई, लेकिन पेरिसिच के गोल ने मैच को बराबर कर दिया। जापान ने इसके बाद भी आक्रामक खेल दिखाया, लेकिन निर्धारित समय और अतिरिक्त 30 मिनट में कोई भी गोल न होने के कारण मैच शूटआउट में चला गया, जहां क्रोएशिया का अनुभव जापान पर भारी पड़ा। क्रोएशिया के तीन खिलाड़ी जहां गोल करने में सक्षम रहे, वहीं उनके गोलकीपर डॉमिनिक लिवाकोविच ने तीन गोल रोककर अपनी टीम की जीत सुनिश्चित की।

इंग्लैंड ने सेनेगल को 3-0 से दी मात

इंग्लैंड ने फीफा विश्व कप 2022 के सुपर-16 मुकाबले में सेनेगल को 3-0 से रौंदकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। इंग्लैंड का सामना रविवार को क्वार्टर फाइनल में फ्रांस से होगा। अल बैत स्टेडियम पर रविवार को खेले गए मुकाबले में जॉर्डन हेंडरसन (38वां), हैरी केन (45+3वां) और बुकायो साका (57वां) ने विजेता टीम के गोल किए। यह किसी अफ्रीकी टीम के खिलाफ इंग्लैंड की लगातार 21वीं जीत है।

एमबापे और बेलिंगहैम पर होगी नजर

इंग्लैंड और फ्रांस के बीच मुकाबल में टूर्नामेंट के शीर्ष स्कोरर काइलियान एमबापे और बेलिंगहैम जैसे उत्कृष्ट खिलाड़ियों को खेलते हुए देखने का मौका मिलेगा। एमबापे ने पोलैंड के खिलाफ प्री क्वार्टर फाइनल में फ्रांस की 3-1 की जीत में दो गोल सहित इस साल विश्व में कुल पांच गोल किए हैं। बेलिंगहैम ने मौजूदा विश्व कप में एकमात्र गोल ईरान के खिलाफ शुरुआती मैच में 6-2 की जीत के दौरान किया था लेकिन उन्होंने बाकी खिलाड़ियों के गोल में भी महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई हैं।