वैज्ञानिक का दावा- मानव निर्मित है कोरोना, चीनी लैब से हुआ था लीक, अमेरिका जिम्मेदार

वैज्ञानिक का दावा- मानव निर्मित है कोरोना, चीनी लैब से हुआ था लीक, अमेरिका जिम्मेदार

बीजिंग। चीन के वुहान लैब में काम कर चुके अमेरिकी मूल के एक साइंटिस्ट ने कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर दावा किया कि कोविड एक मैन-मेड वायरस था, जो लैब से लीक हो गया था। अमेरिकी मूल के साइंटिस्ट एंड्रयू हफ ने दावा किया कि कोविड वायरस दो साल पहले वुहान इंस्टीट्यूट आॅफ वायरोलॉजी से लीक हो गया था। उन्होंने ये दावे अपनी किताब ‘द ट्रुथ अबाउट वुहान’ में किए हैं, जो पेशे से एक एपिडमियोलॉजिस्ट हैं। अपनी किताब में साइंटिस्ट ने दावा किया कि महामारी चीन में कोरोनावायरस संक्रमणों के लिए अमेरिकी फंडिंग की वजह से आई। इस किताब के एग्जर्प्ट्स ब्रिटिश मूल के एक टैबलॉइड द सन में छपे हैं। एंड्रयू हफ न्यूयॉर्क स्थित एक नॉन-प्रोफिट ऑर्गनाइजेशन इकोहेल्थ अलायंस के उपाध्यक्ष हैं, जो संक्रमित बीमारियों पर शोध करते हैं।

लैब में नहीं थे सुरक्षा के उपाय

एंड्रयू हफ के अनुसार लैब में एक्सपेरिमेंट बिना जरूरी सुरक्षा के की गई, जिससे वायरस लैब से लीक हो गया। उन्होंने दावा किया कि नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ (एनआईएच) की फंडिंग से एनजीओ दशकों से चमगादड़ों में अलग-अलग कोरोना वायरस पर रिसर्च कर रहा है और इसके वुहान लैब के साथ बेहतर संबंध हैं। एनआईएच अमेरिका की एक सरकारी एजेंसी है जो बायोमेडिकल और पब्लिक हेल्थ रिसर्च के लिए जिम्मेदार है। इन सबके लिए अमेरिका को जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए, जिसने चीन के साथ इस खतरनाक बायोटेक्नोलॉजी को ट्रांसफर किया।