द. कोरिया के लोगों ने कोरोना से बचने ओवन में जला डाले एक अरब डॉलर

द. कोरिया के लोगों ने कोरोना से बचने ओवन में जला डाले एक अरब डॉलर

सियोल। कोरोनावायरस के खौफ से लोग अपने को बचाने के लिए तमाम जतन कर रहे हैं। इसबीच साउथ कोरिया में कुछ लोगों ने ऐसा काम किया कि वो इन दिनों चर्चा का कारण बने हुए हैं। लोगों ने नोटों पर संक्रमण को खत्म करने के लिए पहले उसे वाशिंग मशीन में धूला फिर उसे ओवन में रखकर सूखाने की कोशिश की जिससे वो जलकर नष्ट हो गए। ऐसे एक अरब डालर से अधिक नोट आंशिक या पूरी तरह जल गए हैं। दक्षिण कोरिया के रिजर्व बैंक कहे जाने वाले बैंक आॅफ कोरिया ने कहा कि साल 2019 की अपेक्षा इस साल 6 माह में ही तीन गुना अधिक जले और कटे हुए नोट अब तक बदले जा चुके हैं। ये सिलसिला अभी थमा नहीं है। हालांकि वैसे बैंक खुद भी अपनी तरफ से सावधानी बरत रहा है। बैंक में जितने नोट जमा हो रहे हैं वो उनको सैनिटाइज कर रहा है और कुछ दिनों के लिए ऐसे नोटों को अलग भी रखा जा रहा है।

ओवन में नोट रख वायरस मार रहे लोग

साउथ कोरिया में लोगों में कोरोना को लेकर इतना अधिक खौफ है कि वो नोटों को ओवन में रखकर उससे संक्रमण मारना चाहते हैं जिससे नोट जल जा रहे हैं। इतना ही नहीं कई तो ऐसे लोग भी हैं जिन्होंने अपनी नोटों की गड्डियों से संक्रमण हटाने के लिए उसे ओवन में डाल दिया।

अंतिम संस्कार के लिए मिले थे पैसे, उसे वाशिंग मशीन में डाला

बैंक ने बताया कि उम नाम के एक व्यक्ति ने 35.5 मिलियन वॉन (लगभग 30 हजार डॉलर) के नोटों को उसने वॉशिंग मशीन में डाल दिया था। वॉशिंग मशीन से निकालने के बाद उसने अपने घर के ओवन में ये सारे पैसे डाल दिए, इसमें से उम को केवल 22.9 मिलियन वॉन ही मिले थे।