मांडू, महेश्वर जैसे पर्यटन स्थल को जोड़ने वाली रेल लाइन की फिर बनेगी डीपीआर

मांडू, महेश्वर जैसे पर्यटन स्थल को जोड़ने वाली रेल लाइन की फिर बनेगी डीपीआर

भोपाल। मप्र के आदिवासी बहुल निमाड़ के जिलों से महाराष्ट्र को जोड़ने वाला रेल लाइन प्रोजेक्ट इंदौर- मनमाड़ का काम सात साल बाद भी रफ्तार नहीं पकड़ सका है। साल 2016-17 के बजट में इस नई रेल लाइन का ऐलान किया गया था, लेकिन 2024 आने के बावजूद भी प्रोजेक्ट मूर्त रूप नहीं ले सका है। इतने सालों में सिर्फ महाराष्ट्र के धुले (बोरिविहर) से नरदाना 51 किमी के लिए काम शुरू किया गया है। मनमाड़-धुले और नरदाना-डॉ. अंबेडकर नगर (महू) के 300 किलोमीटर की डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाने का काम अब शुरू किया गया है। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने संसद में कहा कि रेल लाइन की फिर से डीपीआर बनेगी।

मप्र और महाराष्ट्र के 6 जिलों को फायदा

इंदौर-मनमाड़ रेलवे लाइन के निर्माण से महेश्वर, मांडू, शिर्डी स्टेच्यू ऑफ यूनिटी जैसे स्थलों तक पहुंचने की राह आसान होगी, वहीं आदिवासी अंचल में विकास के पंख लगेंगे। इस ट्रैक के बनने से मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र के छह जिलों यानी इंदौर, धार, खरगोन, बड़वानी, धुले और नासिक को फायदा होगा।

हर बार सिर्फ आश्वासन :

प्रदेश से राज्यसभा सदस्य डॉ. सुमेर सिंह सोलंकी इंदौर-मनमाड़ रेल प्रोजेक्ट के लिए लगातार सवाल उठा रहे हैं। हर बार रेल मंत्रालय ने काम शीघ्र शुरू करने का आश्वासन दिया है। रेल राज्य मंत्री रावसाहेब पाटिल दानवे ने पिछले साल डीपीआर को नए सिरे से तैयार करने की जानकारी दी थी।

रेल लाइन प्रोजेक्ट में 2016 से अब तक क्या हुआ

  1. 2016-17 के रेल बजट में इंदौर-मनमाड़ रेल लाइन योजना को शामिल किया गया था।
  2. इस प्रोजेक्ट पर 8857.97 करोड़ रुपए की लागत आंकी गई है।
  3. रेलवे ने जाइंट वेन्चर के तहत जवाहरलाल नेहरू पोर्ट ट्रस्ट (जेएनपीटी), मप्र और महाराष्ट्र सरकार के बीच एक एमओयू हुआ।
  4. जेएनपीटी ने अन्य परियोजनाओं में निवेश किया तो इस प्रोजेक्ट को रफ्तार नहीं मिल सकी।
  5. अगस्त 2023 में सेंट्रल रेलवे की रिपोर्ट की अनुसार अब प्रोजेक्ट पर लगभग 22 हजार करोड़ की लागत आएगी। वहीं प्रोजेक्ट की दूरी भी करीब 268 किमी होगी।
  6. इस रिपोर्ट पर नीति आयोग और वित्त मंत्रालय को निर्णय लेना था, जो अभी पेंडिंग बताया गया है।

काम शुरू होने की उम्मीद

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने हाल ही में भरोसा दिलाया है कि इंदौर-मनमाड़ रेल लाइन की डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट को जल्द ही अपडेट किया जाएगा। उम्मीद है कि इंदौर- मनमाड़ रेल प्रोजेक्ट पर भी शीघ्र ही काम शुरू किया जाएगा। -डॉ. सुमेर सिंह सोलंकी, राज्यसभा सदस्य

रिपोर्ट में संशोधन होना बाकी

सेंट्रल रेलवे ने बोर्ड को जो रिपोर्ट सौंपी थी, उसमें कुछ संशोधन होना है। इस संबंध में अधिकारी भी दौरा कर चुके है। उम्मीद कर रहे हैं कि जल्दी काम शुरू होगा। -शंकर लालवानी, सांसद इंदौर