1498 लोकेशन में 93 पर 100 फीसदी जमीन की रेट बढ़ीं

1498 लोकेशन में 93 पर 100 फीसदी जमीन की रेट बढ़ीं

ग्वालियर। जिला मूल्यांकन समिति की बैठक में शनिवार को जमीन की 1498 लोके शन में 93 लोकेशन ऐसी चिन्हित की गईं हैं जहां 100 फीसदी जमीन के भाव बढ़ाए गए हैं। संभागायुक्त कार्यालय के पीछे से ओहदपुर, पुरानी छावनी, शिवपुरीलिंक रोड,अड़ूपुरा में जमीन के भाव ने जबरदस्त उछाल मारा है। ग्वालियर शहर में कुल 26 फीसदी की बढ़ोत्तरी की गई है। 50 से 100 फीसदी तक जमीन के भाव मूल्यांकन समिति ने बढ़ाना तय किए हैं। क्योंकि यहां जमीन के भाव कम थे जबकि नई-नई कॉलोनियां विकसित होती जा रहीं हैं। 40 से 50 फीसदी तक 129 लोकेशन पर जमीन के भाव बढ़े हैं।

78 लोकेशन पर 30 से 40 फीसदी222 लोकेशन पर 20 से 30 फीसदी तक भाव बढ़ाए गए हैं। 166 लोकेशन पर 10 से 20 फीसदी, 30 लोकेशन ऐसी हैं जहां 1 से 10 फीसदी तक जमीन के भाव बढ़ाए गए हैं। डबरा-भितरवार की 10 लोकेशन ऐसी रखीं हैं जहां जमीन के भाव 50 से 100 फीसदी तक,2 स्थानों पर 40 से 50 फीसदी, 24 स्थानों पर 30 से 40 फीसदी जमीन की दरों में वृद्धि की गई है। मूल्यांकन समिति ने बैठक में तय किया है कि फ्लैटों की दर यथावत रहेगी सिर्फ कृषि भूमि की दर जरूर 10.6 फीसदी तक बढ़ाई गई है।

कॉलोनाइजरों की चांदी

कॉलोनाइजर द्वारा ही नए क्षेत्र में कॉलोनियां डेवलप की जा रहीं हैं और वहीं जमीन के भाव आसमान पर पहुंचा दिए । मूल्यांकन समिति में पंजीयक शाखा और राजस्व विभाग ने उन जरूरतमंदों पर ध्यान नहीं रखा जो नई विकसित कॉलोनियों में अपना ठिकाना बनाने का स्वप्न पाले हुए थे।