डीटीई : 53 दिन चलेगी इंजीनियरिंग की काउंसलिंग, इस बार मिलेगी पंजीयन सुधार की सुविधा 

डीटीई : 53 दिन चलेगी इंजीनियरिंग की काउंसलिंग, इस बार मिलेगी पंजीयन सुधार की सुविधा 

151 इंजीनियरिंग कालेजों की 55,420 सीटों के लिए रजिस्ट्रेशन 22 से
भोपाल। तकनीकी शिक्षा विभाग (डीटीई) द्वारा शुरू की जा रही प्रदेश के 151  इंजीनियरिंग कालेजों की एडमिशन की प्रक्रिया में कोरोना संकटकाल में स्टूडेंट्स को कई सुविधाएं दी जा रही हैं। पंजीयन के समय स्टूडेंट्स द्वारा यदि कोई गलत जानकारी भर दी जाती है तो उसके लिए अलग से संशोधन का मौका दिया जाएगा। इसके पहले यह सुविधा नहीं थी नया रजिस्ट्रेशन कराना पड़ता था। कॉलेजों की 55,420 सीटों में प्रवेश देने के लिए 22 सितंबर से पंजीयन शुरू होंगे। विभाग दो चरण की काउसंलिंग और एक कालेज लेवल काउंसलिंग (सीएलसी) कराएगा। 
डीटीई द्वारा लंबे इंतजार के बाद इंजीनियरिंग की काउंसलिंग 22 सितंबर से शुरू की जा रही है। विभाग तीन चरणों की काउंसलिंग से प्रवेश कराएगा। पहले चरण की काउसंलिंग में 22 सितंबर से तीन अक्टूबर तक पंजीयन होंगे। विद्यार्थी चार और पांच अक्टूबर को पंजीयन में सुधार भी कर सकते हैं। 12 अक्टूबर को उनके आवंटन होंगे। विद्यार्थी 16 अक्टूबर तक प्रवेश ले पाएंगे। इसके साथ-साथ विद्यार्थी 12 से 16 अक्टूबर तक अपग्रेडेशन ले पाएंगे, जिनके अलाटमेंट 19 अक्टूबर को होंगे और विद्यार्थी 23 अक्टूबर तक प्रवेश ले पाएंगे। इसके बाद दूसरे चरण की काउंसलिंग 23 अक्टूबर से दस नवंबर तक चलेगी। इसके बाद सीएलसी के पंजीयन पांच से 13 नवंबर तक होंगे। विद्यार्थी 11 से 13 नवंबर तक कालेजों में पहुंचकर प्रवेश ले पाएंगे।
आॅनलाइन होंगे वेरिफिकेशन, आरक्षण का लाभ लिया तो जाना पड़ेगा हेल्प सेंटर
डीटीई की यह काउंसलिंग एमपी आॅनलाइन के माध्यम से कराई जा रही है और एमपी आॅनलाइन के पास एमपी बोर्ड एवं सीबीएसई के 12वीं के स्टूडेंट्स का पूरा डाटा मौजूद है। इसके चलते स्टूडेंट्स का रजिस्ट्रेशन के साथ ही वेरिफिकेशन हो जाएगा। किसी प्रकार के आरक्षण का लाभ लेने पर स्टूडेंट्स को हेल्थ सेंटर जाना पड़ेगा।