भरतनाट्यम के जरिए शिव स्वरूपों का वर्णन

भरतनाट्यम के जरिए शिव स्वरूपों का वर्णन

दूषण नामक दैत्य की तपस्या से प्रसन्न होकर ब्रह्मा का वरदान देना और फिर दैत्य दूषण का जगत में कोहराम मचाना जिससे भयभीत होकर देवों को शिव के समक्ष निवेदन और दूषण का वध से सजी महाकाल की प्रस्तुति देखने को मिली शनिवार की शाम में शहीद भवन सभागार में हुआ। अर्घ्य कला समिति के द्वारा शिव के स्वरूप पर केंद्रित राष्ट्रीय बैले नाट्य समारोह के दूसरे दिन महाकाल पर बेले नाट्य प्रस्तुति का निर्देशन सुश्रुत गुप्ता ने किया। वहीं दूसरी प्रस्तुति नृत्य मंजरी कलापीठ की नृत्यांगना नीरजा सक्सेना द्वारा भरतनाट्यम नृत्य प्रस्तुति रही। भरतनाट्यम नृत्य प्रस्तुति खास रही, जिसमें नृत्य मंजरी कलापीठ की नीरजा सक्सेना ने शिव स्वरूप स्वरूप को केंद्र में रखकर भाव भंगिमाओं से शिव का वर्णन किया।