रीस टॉप्ली के 6 विकेट से इंग्लैंड ने लंदन टीम इंडिया को 100 रन से हराया

रीस टॉप्ली के 6 विकेट से इंग्लैंड ने लंदन टीम इंडिया को 100 रन से हराया

लन्दन। इंग्लैंड ने भारत को गुरुवार को यहां दूसरे एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच में 100 रन से हराकर तीन मैचों की शृंखला 1-1 से बराबर की। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 49 ओवर में 246 रन पर आलआउट हो गई। इंडिया के गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने 4, जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पंड्या 2-2 और मो. शमी और प्रसिद्ध कृष्णा ने 1-1 विकेट लिए। जवाब में टीम इंडिया 38.5 ओवर में 10 विकेट पर 146 रन ही बना सकी। वहीं, इंग्लैंड के गेंदबाजों में रीस टॉप्ली 6, डेविड विली, ब्राइडन कार्स, मोइन अली और लियम लिविंगस्टन को 1-1 विकेट मिले। मैच की बात करें तो भारत ने युजवेंद्र चहल (10 ओवर, 47 रन, चार विकेट) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत इंग्लैंड को 246 रन पर आॅल आउट कर दिया। इंग्लैंड का कोई भी बल्लेबाज 50 रन के आंकड़े को नहीं छू सका। मोईन अली ने 47(64), डेविड विली ने 41(49) और जॉनी बेयरस्टो ने 38(38) रन बनाए। भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी और पहली गेंद पर ही इंग्लैंड पर दबाव बनाना शुरू कर दिया। इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय और बेयरस्टो ने सूझबूझ के साथ बल्लेबाजी करते हुए पहले विकेट के लिये 41 रन जोड़े, लेकिन रॉय हार्दिक पांड्या की गेंद पर लूज शॉट खेलकर सूर्यकुमार यादव को कैच पकड़ा बैठे। रॉय ने 33 गेंदें खेलकर दो चौकों और एक छक्के की मदद से 23 रन बनाये। पहले मैच की तरह इस बार भी इंग्लैंड का मध्यक्रम असफल रहा। वहीं इंडिया टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 38.5 ओवर में 10 विकेट पर 146 रन पर डेर हो गई। टीम के लिए कैप्टन रोहित शर्मा 0, शिखर धवन 9 विराट कोहली 16,ऋषभ पंत 0 रन पर आउट हो गए। टीम के लिए सबसे अधिकत रन हार्दिक पंड्या 29 और रवींद्र जडेजा ने 29 रन बनाए।