साइबेरिया की बैकाल झील पर शूट हुई पठान

साइबेरिया की बैकाल झील पर शूट हुई पठान

 य श राज फिल्म्स द्वारा निर्मित ‘पठान’ भारत की पहली फिल्म है जिसे साइबेरिया में जमी हुई झील बैकाल में शूट किया गया है। मेकर्स ने बेहतरीन सीन दिखाने के लिए साइबेरिया में बहुत ही आकर्षक जमी हुए झील बैकल पर एक हाई स्पीड बाइक चेस सीक्वेंस शूट किया है। इन भारी जोखिम वाले सीक्वेंस को शूट करने के लिए सभी जरूरी उपकरणों को मास्को से मंगवाना पड़ा जो वहां से लगभग 2000 किलोमीटर दूर था, जहां पर शूटिंग चल रही थी। पठान आदित्य चोपड़ा के महत्वाकांक्षी स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है।