देश की संस्कृति जितना पुराना है मांझी समाज भगवान राम को इन्होंने गंगा पार कराई: सिंधिया

देश की संस्कृति जितना पुराना है मांझी समाज भगवान राम को इन्होंने गंगा पार कराई: सिंधिया

ग्वालियर। जितनी पुरानी भारत की संस्कृति है, उतना ही पुराना मांझी समाज है। देश को जरूरत पड़ने पर मांझी समाज ने आगे आकर सहयोग किया है। त्रेतायुग में वनगमन के समय भगवान राम, माता सीता व लक्ष्मण को मांझी समाज के निषादराज ने गंगा पार कराई थी। इसी तरह 1857 के स्वतंत्रता संग्राम में वीर तिलका मांझी ने अलख जगाकर अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई में अपने प्राण न्योछावर किए। यह बात केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मांझी समाज के साथ आयोजित संवाद व परिचर्चा में कही।

शुक्रवार को सागरताल रोड स्थित पटेल गार्डन में मांझी समाज का सम्मेलन हुआ, जिसमें केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा मछुआ कल्याण बोर्ड का गठन कर सीताराम बाथम को अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है और समाज की समस्याओं व मांगों का समाधान कराया जाएगा। मांझी समाज का आव्हान करते हुए कहा कि वे समाज के कार्यक्रमों में वीर तिलका मांझी के चित्र लगाएं, जिससे नई पीढ़ी वीर गाथा से अवगत हो सके। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि वर्तमान में मांझी बहुल बस्तियों का भी योजनाबद्ध ढंग से विकास हो रहा है। लधेड़ी को गंदे पानी की समस्या से निजात दिलाई गई है। कार्यक्रम में मछुआ कल्याण बोर्ड अध्यक्ष सीताराम बाथम, प्रदेशाध्यक्ष केशव मांझी, भाजपा जिलाध्यक्ष अभय चौधरी मौजूद थे।

जनता सब कुछ जानती है, वही उतारेगी मुखौटे

सिंधिया ने कहा कि विधानसभा-लोकसभा चुनाव की सरगर्मी शुरू हो गई है, तब से सदन के अंदर व बाहर रामायण-महाभारत के साथ भगवान राम व रावण का संदर्भ बहुत सुन रहे हैं। जनेऊ धारियों की बहुत बात हो रही है, मंदिर की परिक्रमा के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं और कोई राजनीति दल पहली बार अपने मेनिफेस्टो में राम वनगमन पथ की घोषणा कर रहे हैं, पर मैं मानता हूं कि देश की जनता सब कुछ जानती है और इनके मुखौटे जनता ही उतारेगी।

सिंधिया ने संत कृपाल सिंह के स्वास्थ्य की जानकारी ली

एयरपोर्ट के वीआईपी लाउंज में संत कृपाल सिंह के बैठे होने एवं उनके स्वास्थ्य खराब होने की जानकारी जैसे ही केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को मिली तो उन्होंने लाउंज पहुंचकर उनसे मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य आशीष प्रताप सिंह राठौड़ से कहा कि अपोलो हॉस्पिटल के डॉक्टर्स के नंबर उपलब्ध कराएं। उन्होंने राठौड़ से कहा कि संतश्री के इलाज पर नजर रखना।

झलकियां

1- कार्यक्रम में केवट की नाव के रूप में बच्चों की भूमिका देख केन्द्रीय मंत्री मौके पर पहुंचे और अपने हाथों से पतवार चलाई।

2- कार्यक्रम में शामिल होने आए केन्द्रीय मंत्री का समाज की महिलाओं ने सिर पर कलश रखकर स्वागत किया।

3- कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री ने समाज के लोगों से बातचीत में एक-एक कर सभी महिलाओं की समस्याएं सुनकर भरोसा दिलाया कि जल्द से जल्द समाधान कराया जाएगा।