इंग्लैंड के तीन विकेट पर 183 रन स्टोक्स का पहला टेस्ट अर्धशतक

इंग्लैंड के तीन विकेट पर 183 रन स्टोक्स का पहला टेस्ट अर्धशतक

मैनचेस्टर। कोरोना सक्रमण में बीच चल रही इंग्लैंड- वेस्टइंडीज दूसरी टस्ट के पहले दिन इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 3 विकेट के नुकसान पर 183 रन बना लिए हैं। इंग्लैंड के लिए सलामी बल्लेबाज डॉम सिबली और बेन स्टोक्स ने अर्धशतक लगाए। फिलहाल, बेन स्टोक्स (54) और डॉम सिबली (76) रन पर खेल रहे हैं। स्टोक्स की यह टेस्ट सीरीज में पहली फिμटी है, जबकि सिबली का लगातार दूसरा अर्धशतक। दोनों चौथे विकेट के लिए 100 से ज्यादा रन की साझेदारी कर चुके हैं। इंग्लैंड के लिए आखिरी आउट होने वाले ब्ल्लेबाज कप्तान जो रूट रहे। उन्हें अल्जारी जोसेफ ने 23 रन पर आउट किया। वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछली पांच में से 4 पारियों में जोसेफ ने रूट का विकेट लिया। लंच के ठीक बाद पहली गेंद पर ही रोस्टन चेज ने जैक क्राउली को आउट किया। वे खाता भी नहीं खोल सके। इससे पहले, चेज ने रोरी बर्न्स का विकेट लिया था। वे 15 रन ही बना सके थे। इससे पहले, वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था। इंग्लैंड टीम ने मैच से पहल े टीम में किए 4 बदलाव बारिश के कारण मैनचेस्टर टेस्ट में एक घंटे देरी से टॉस हुआ। वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। मेहमान टीम ने इस मैच के लिए प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया, जबकि इंग्लैंड टीम ने 4 बदलाव किए। रेगुलर कप्तान जो रूट की टीम में वापसी हुई। उनकी जगह बेन स्टोक्स ने साउथहैम्प्टन में कप्तानी की थी। रूट के अलावा तेज गेंदबाज स्टूअर्ट ब्रॉड, सैम करन और क्रिस वोक्स की भी टीम में वापसी हुई, जबकि जेम्स एंडरसन, जो डेनली, जोफ्रा आर्चर और क्रिस वुड को टीम से बाहर किया गया है।

जोफ्रा आर्चर को प्रोटोकॉल तोड़ने के बाद टीम से बाहर

मैच से पहले ईसीबी ने तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को बायोसिक् योरिटी प्रोटोकॉल तोड़ने की वजह से टीम से बाहर किया। उन्हें पांच दिन आइसोलेशन में रहना होगा। इसके बाद उनका दो बार कोरोना टेस्ट होगा। रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद ही उनका आइसोलेशन खत्म होगा। आर्चर ने अपनी इस हरकत के लिए माफी मांगी है। उन्होंने कहा कि मैंने जो किया उससे खुद को नहीं, बल्कि पूरी टीम को खतरे में डाला।