विभाग की बेहतरी के हर संभव प्रयास किए जाएंगे: जैन

विभाग की बेहतरी के हर संभव प्रयास किए जाएंगे: जैन

ग्वालियर।प्रदेश के नए परिवहन आयुक्त मुकेश कुमार जैन ने बुधवार को सिरोल पहाड़ी स्थित परिवहन मुख्यालय में आमद दर्ज कराते हुए आयुक्त का चार्ज ग्रहण कर लिया। पत्रकारों से चर्चा के दौरान श्री जैन ने बताया कि विभाग उनके लिए नया है, पहले इसे समझूंगा और विभाग की बेहतरी के लिए कदम उठाने होंगे, उठाए जाएंगे। सरकार ने उन्हें जो उन्हें जो दायित्व दिया है, उसे पूरी ईमानदारी के साथ निभाएंगे। विभाग को वित्तीय वर्ष में मिले रेवेन्यू टारगेट और अधिकारियों के रिक्त पदों को लेकर उन्होंने कहा कि टारगेट पूरा करने और रिक्त पदों को भरने पूरी कोशिश की जाएगी। नए आयुक्त दिल्ली से सड़क मार्ग से दोपहर में ग्वालियर पहुंचे। इसके बाद वह मैश चले गए। वहां से सांय 5:30 बजे परिवहन मुख्यालय पहुंचे। अपर परिवहन आयुक्त प्रवर्तन अरविंद सक्सैना, उप परिवहन आयुक्त एके सिंह और आरटीओ एसपीएस चौहान ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। आयुक्त ने अधिकारियों के साथ बातचीत करने के बाद मुख्यालय का भ्रमण किया। इस अवसर पर आरटीआई रूप शर्मा, राजेंद्र सोनी, अजीत बाथम और मुख्यालय में कार्यरत अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।