आरजीपीवी : फाइनल सेमेस्टर के चार शिफ्टों में एग्जाम आज से 

आरजीपीवी : फाइनल सेमेस्टर के चार शिफ्टों में एग्जाम आज से 

भोपाल। कोरोना के चलते एक दिन पहले बढ़ाई चौथी शिफ्ट राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (आरजीपीवी) द्वारा फाइनल सेमेस्टर के आनलाइन एग्जाम सोमवार से शुरू किए जा रहे हैं। रविवार को आरजीपीवी के एग्जाम कंट्रोलर द्वारा प्राचार्यों की समीक्षा बैठक लेकर एक एग्जाम की एक शिफ्ट और बढ़ा दी है। इसके पहले तीन शिफ्टों में यह एग्जाम 24 से 31 अगस्त तक आयोजित होना थे। चौथी शिफ्ट में शाम 5.30 से 7.30 बजे तक केवल कम्प्यूटर इंजीनियरिंग के स्टूडेंट्स ही एग्जाम देंगे।
आरजीपीवी द्वारा आनलाइन एग्जाम में शामिल होने वाले 45,000 स्टूडेंट्स का पहले मॉक टेस्ट लिया जा चुका है। इस आनलाइन ओपन बुक एग्जाम को लेने के लिए पहले 3 शिफ्टों आयोजित किया जाना था। रविवार को आरजीपीवी के अधिकारियों व कॉलेज प्राचार्यों की आनलाइन बैठक आयोजित की गई। इसमें सुविधा की दृष्टि से शिफ्ट बढ़ाने की रिक्वायरमेंट आई। इस पर एग्जाम कंट्रोलर प्रो. एके सिंह ने एक्सेप्ट करते हुए एक शिफ्ट बढ़ा दी गई। सिंह ने बताया कि बढ़ी हुई शिफ्ट के अनुसार नया टाइम टेबिल जारी कर दिया गया है। स्टूडेंट्स अच्छी तरह वेबसाइट को चेक कर अपने टाइम टेबिल के अनुसार एग्जाम में शामिल हों। सभी शिफ्टों के एग्जाम में मल्टीपल च्वाइस क्वेश्चन को तीन घंटे में स्टूडेंट हल करेंगे। प्रतिदिन तीन शिफ्टों में एग्जाम आयोजित किए जाएंगे। यह परीक्षाएं 24 से 31 अगस्त तक आयोजित होंगी।