इमोशंस को इमोजी से करें एक्सप्रेस

इमोशंस को इमोजी से करें एक्सप्रेस

पूरे देश में लॉकडाउन होने के दौरान लोग ने अपने घरों में बैठकर स्मार्टफोन व सोशल मीडिया का भरपूर इस्तेमाल किया । वहीं इन दिनों सोशल मीडिया पर इमोजी का महत्व भी बढ़ा है, क्योंकि इसकी मदद से आप बिना टाइप किए सिर्फ इमोजी भेजकर अपने मन की बात कह सकते हैं। कोरोना वायरस के चलते सोशल मीडिया पर दो इमोजी सबसे ज्यादा लोकप्रिय हो रहे हैं, जिनमें वायरस और मेडिकल मास्क फेस वाला इमोजी और माइक्रोब शामिल है। 17 जुलाई को दुनियाभर में वर्ल्ड इमोजी डे के रूप में मनाया जाता है। इस दिन को इमोजी के वैश्विक जश्न के रूप में मनाया जाता है। साल 2014 से 17 जुलाई को वर्ल्ड इमोजी डे के रूप में मनाया जा रहा है। वर्ल्ड इमोजी डे की शुरूआत जेरेमी बर्ग ने की थी। जो इमोजीपीडिया के क्रिएटर भी हैं। इमोजीपीडिया की शुरूआत भी साल 2014 में ही हुई हैं। माइक्रोब और फेसमास्क हुआ सबसे ज्यादा इस्तेमाल: ीेङ्म्न्रस्री्िरं की रिपोर्ट के मुताबिक दो लाख ट्वीट्स पर रिसर्च करने के बाद सामने आया है कि कोरोना काल में टॉप 12 इमोजी को लोग सबसे ज्यादा उपयोग कर रहे हैं। इनमें मास्क वाला चेहरा 35.82 %, माइक्रोब 42. 09 % , एक बदसूरत चेहरा, वोमेटिंग 2.85% , छींकने वाला 5.07%,नॉजियस इमोजी 5.38% इस्तेमाल किया गया।

शॉर्ट वे ऑफ कम्युनिकेशन है इमोजी

लॉकडाउन में मेरे फोन का इस्तेमाल बढ़ा है। लंबे सेन्टेंसेस में बात करने से अच्छा इमोजी में बात करना अच्छा लगता है। मेरे चार फेवरेट इमोजी इसमें वीमेन फेसपाम, थम्ब्स अप, टियर्स ऑफ जॉय, फोल्डेड हैंड इमोजी मुझे बेहद पसंद है। खासतौर से हम फ्रेंड्स वाले ग्रुप्स में इन इमोजीस का भरपूर इस्तेमाल करते हैं। मेरे लिए इमोजी शॉर्ट वे में कम्यूनिकेट करने का एक फॉर्म ऑफ स्टाइल है ।

विर्चुअल नहीं रियल वर्ल्ड में रहने की कोशिश करें

बहुत लंबे समय से देखा जा रहा है कि रियल वर्ल्ड अब वर्चुअल वर्ल्ड में शिट होता जा रहा है। साथ ही अब लोगों की अवेबिलिटी अब सोशल मीडिया पर बढ़ने लगी है। कोरोना काल में यह और ज्यादा बढ़ी है। जैसे कि फेसबुक ने अवतार इमोजी शुरू किया और वो कहीं न कहीं आपके इमोशंस को वर्चुअली एंगेज कर के रखना चाहते हैं। इसी तरह इमोजी अपने इमोशन को व्यक्त करने का अच्छा तरीका भी है। कई बार ऐसा भी होता है जब आप चैटिंग के दौरान सिर्फ इमोजी के जरिए ही बात करना पसंद करते है इससे आपके बेहेवियर पर भी असर पड़ता है और हो सकता है रिश्तों में खटास भी आए। इसलिए जब भी कोई आपको बहुत अच्छा मैसेज या कोई कंटेंट भेजे तो फोन लगाकर उन्हें अपनी खुशी जाहिर करें इससे आपके रिलेशन भी बने रहेंगे और एक आत्मीयता भी बनी रहेगी।

मुझे दोस्तों से इमोजी में बात करना है पसंद

फोन पर मैं घंटों चैटिंग करती हूं और इमोजी मुझे बहुत पसंद है। यह एक तरीका होता है अपनी बात रखने का जो बेहद पसंद है। मेरे तीन पसंद के इमोजी है एक रिलीव्ड, टियर्स ऑफ जॉय और ग्रीनिंग फेस इमोजी , जिसमें एक मुस्कुराता चेहरा नजर आता है। मुझे दोस्तों के साथ इमोजी में ही बात करना पसंद है।

वर्क फ्रॉम होम में होम और लैपटॉप इमोजी किए यूज

कोरोना काल में पिछले छह महीने की बात करें तो सबसे ज्यादा फेस मास्क, वोमेटिंग, एम्बुलेंस,सीरिंज,स्नीजिंग फेस, सोप, फेस विद थमार्मीटर, मइक्रोब और नॉजियस फेस सबसे ज्यादा ट्रेंडिंग रहे। ज्यादातर इमोजीस का इस्तेमाल लोगों को विजुअल अंदाज में कोरोना के प्रति जागरूक करने के लिए किया गया। साथ ही वर्क फ्रॉम होम करने वाले ज्यादातर लोगों ने होम और लैपटॉप वाले इमोजी भी भरपूर यूज किए। इन सभी इमोजी के जरिए लोगों ने आपस में वर्कस ने कम्यूनिकेट किया।