ब्रिटिश महारानी से अमीर हैं वित्तमंत्री सुनक की पत्नी

ब्रिटिश महारानी से अमीर हैं वित्तमंत्री सुनक की पत्नी

नई दिल्ली। ब्रिटेन के वित्त मंत्री ऋषि सुनक पत्नी अक्षता मूर्ति के कारण चर्चा में हैं। विपक्षी दलों का आरोप है कि ब्रिटेन में कर कटौती की योजनाओं से सुनक के परिवार को फायदा होगा। हालांकि सुनक ने कई बार इस पर सफाई दी है। अब टाइम्स रिच लिस्ट ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया कि अक्षता मूर्ति ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय से भी ज्यादा अमीर हैं। अक्षता के पास इंफोसिस में लगभग 1 बिलियन डॉलर (75.86 अरब रुपए) के शेयर हैं। जिस वजह से वो महारानी से ज्यादा अमीर हैं। टाइम्स रिच लिस्ट के मुताबिक अभी महारानी के पास 460 मिलियन डालर (34.89 अरब रुपए) की ही संपत्ति है। अक्षता वेंचर कैपिटल कंपनी कैटामारन वेंचर्स की भी डायरेक्टर हैं, जिसकी स्थापना उन्होंने 2013 में सुनक के साथ की थी।

इधर सुनक बोले- अक्षता को है भारत से प्यार

इधर ऋषि सुनक की पत्नी अक्षता को ब्रिटेन में नॉन डॉमिसाइल टैक्स स्टेटस को लेकर विपक्ष का निशाना बनना पड़ा है। दरअसल, वो भारत की नागरिक हैं और ब्रिटेन के कानून के अनुसार वो ब्रिटेन में कर देने के लिए बाध्य नहीं हैं। इसी बात को लेकर विपक्षी लेबर पार्टी का कहना है कि नॉन डॉमिसाइल स्टेटस का फायदा उठाकर ऋषि सुनक का परिवार लाखों का टैक्स बचा रहा है। इस पर सुनक ने कहा है कि अक्षता सुनक अपने देश भारत से प्यार करती हैं और वो अंतत: अपने परिवार की देखभाल के लिए भारत लौट जाएंगी।