अवैध शराब कारोबारी को पकड़ने गए आबकारी अमले पर फायरिंग

अवैध शराब कारोबारी को पकड़ने गए आबकारी अमले पर फायरिंग

ग्वालियर।हजीरा थाना इलाके में अवैध रूप से शराब बेचने वाले तस्कर के यहां दबिश देने गए आबकारी अमले पर फायरिंग हो गई, जिसमें गोली लगने से एक आबकारी आरक्षक घायल हो गया। घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाने के साथ ही एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आबकारी अफसरों को लंबे समय से कांच मिल इलाके में सोनू पुत्र बाबा पाल द्वारा अवैध रूप से शराब बेचे जाने की सूचना मिल रही थी, जिसके चलते मंगलवार को आबकारी अमला मौके पर दबिश देने पहुंचा था, यहां तस्कर व उसके साथियों द्वारा कार्रवाई करने पहुंचे अमले पर फायरिंग कर दी गई, जिससे एक गोली अमले में शामिल आबकारी आरक्षक संजय भदौरिया की पीठ में लगने से वह घायल हो गया। दबिश देने गए आबकारी की टीम पर फायरिंग होने की सूचना पाकर पुलिस जब मौके पर पहुंची, तब तक सोनू व उसके साथी वहां से भाग चुके थे। पुलिस ने घायल आबकारी आरक्षक को उपचार हेतु अस्पताल पहुंचाने के साथ ही सोनू के पिता बाबा पाल को गिरफ्तार कर लिया है। अवैध शराब कारोबारी पर कार्रवाई करने पहुंचे आबकारी अमले पर फायरिंग हो गई, जिससे एक आबकारी आरक्षक गोली लगने से घायल हो गया है। घटना में लिप्त एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। रवि भदौरिया सीएसपी, महाराजपुरा सर्किल