रिसॉर्ट के बाथरूम में गिरी विदेशी महिला, जबलपुर रेफर

रिसॉर्ट के बाथरूम में गिरी विदेशी महिला, जबलपुर रेफर

उमरिया। विश्व प्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व पार्क में वन्य प्राणियों और मनोरम प्राकृतिक दृश्य का लुत्फ उठाने देश-विदेश से पर्यटक आते हैं। लेकिन यहां आए मेहमानों की मेहमाननवाजी किस लापरवाह दर्जे की होती है, उसका उदाहरण रविवार की सुबह देखने को मिला। प्राप्त जानकारी के अनुसार, कुछ दिन पहले केमिला पति थॉमस वार्नर (65) अमेरिका से बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व पार्क अपने दोस्तों के साथ घूमने आई थीं। वे यहां सामोद सफारी रिसॉर्ट में ठहरी थीं और रविवार को चेक आउट करना था। परंतु उसके पहले ही वे रिसॉर्ट के बाथरूम में गिर पड़ीं और उनके सिर पर गंभीर चोटें आईं। लेकिन घायल विदेशी महिला पर्यटक को रिसॉर्ट मैनेजमेंट ने उसके हाल पर छोड़ दिया। इसके बाद केमिला दर्द से तड़पती रही। कुछ देर बाद उसे उमरिया में प्राथमिक उपचार के लिए ले जाया गया, जहां बाद में जबलपुर रेफर किया गया है।

खुद एंबुलेंस को किया कॉल

दर्द से तड़पती महिला ने स्वयं 108 एंबुलेंस को फोन कर इलाज के लिए सामोद सफारी रिसॉर्ट बुलाया। इसके बाद घायल महिला और उसकी दोस्त एंबुलेंस से उमरिया अस्पताल पहुंचीं। सामोद सफारी रिसॉर्ट का मैनेजमेंट देख रहे संदीप शर्मा से बात की गई। तो उसने घटना को लेकर कुछ भी कहने से मना कर दिया और बोला कि विदेशी पर्यटक महिला हमारे होटल में नहीं थी। जबकि एंबुलेंस महिला को उक्त रिसॉर्ट से ही लाया था।

विदेशी पर्यटक महिला के सिर पर चोट थी, जिसका इलाज कर जबलपुर रेफर किया गया है। डॉ. केसी सोनी, सिविल सर्जन, उमरिया