जी-20 शिखर सम्मेलन : 1.30 लाख जवानों के हाथों में दिल्ली की सुरक्षा

देश की राजधानी में 9 और 10 सितंबर को रहेगा विदेशी नेताओं का जमावड़ा

जी-20 शिखर सम्मेलन : 1.30 लाख जवानों के हाथों में दिल्ली की सुरक्षा

नई दिल्ली। देश की राजधानी नई दिल्ली जी20 समिट के लिए पूरी तरह तैयार हो गई है। मेहमानों की सुरक्षा से लेकर उनके खाने-पीने और ठहरने तक की व्यवस्था को लेकर खास इंतजाम किए गए हैं। भारत जी-20 के वर्तमान अध्यक्ष के रूप में 9 और 10 सितंबर को नई दिल्ली में जी-20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है। इसके लिए नई दिल्ली को सजाया गया है। वहीं, मेट्रो-ट्रैफिक को लेकर भी एडवाइजरी जारी की गई है। दिल्ली में मेहमानों की सुरक्षा के बंदोबस्त चाक-चौबंद किए गए हैं। इस दौरान दिल्ली की सुरक्षा 1,30,000 सुरक्षाकर्मियों के हाथों में रहेगी। इसमें 80 हजार दिल्ली पुलिस के जवान भी शामिल हैं। आयोजन स्थलों को फुलप्रूफ बनाने सुरक्षा बल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) मॉड्यूल का इस्तेमाल कर रही हैं। सम्मेलन में 19 देशों के राष्ट्र अध्यक्ष और सरकार के प्रमुख भाग लेंगे। वहीं यूरोपीय संघ भी सम्मेलन में शिरकत करेगा। सम्मेलन के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी 10 सितंबर को ब्राजील के राष्ट्रपति लूला को जी20 अध्यक्ष पद की कमान सौंपेंगे। ब्राजील 1 दिसंबर को औपचारिक रूप से जी20 की अध्यक्षता संभालेगा।

विदेशी सुरक्षा एजेंसियां पहुंचीं दिल्ली :

अमेरिका की सीआईए, ब्रिटेन की एमआई-6 और चीन की एमएसस की टीमें दिल्ली में डेरा डाले हुई हैं। दिल्ली के जिन होटलों में जी20 सदस्य देश के राष्ट्रपति या प्रधानमंत्री रुकेंगे, उन होटलों की सुरक्षा के साथ-साथ कार्यक्रम स्थल तक आने-जाने वाले सभी रास्तों की जानकारियां भी इन देशों की सुरक्षा एजेंसियों के साथ शेयर की गई हैं। वहीं आसमान से भी दिल्ली पर नजर रखी जाएगी। साथ ही दिल्ली की हाई राइज बिल्डिंगों पर एनएसजी और सेना के स्नाइपर तैनात होंगे।

आईटीसी मौर्या शेरेटन में रुकेंगे बाइडेन :

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन 7 से 10 सितंबर तक भारत यात्रा पर रहेंगे। बाइडेन आईटीसी मौर्या शेरेटन में रुकेंगे। वह होटल की 14वीं मंजिल पर स्थित प्रेजिडेंशियल सुइट 'चाणक्य' में रुकेंगे। इस सुइट का एक रात का किराया 8 लाख रुपए है।

ब्रिटेन: प्रधानमंत्री ऋषि सुनक शांगरी-ला होटल में रुकेंगे।

फ्रांस : फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन क्लैरिजेस होटल में ठहरेंगे।

चीन: सम्मेलन में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग शामिल नहीं होंगे। हालांकि, पीएम ली कियांग अपने प्रतिनिधि मंडल के साथ ताज पैलेस में ठहराएगा।

कनाडा: कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ललित होटल में रुकेंगे।

ऑस्ट्रेलिया: ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज इंपीरियल होटल में रुकेंगे।