मानसून रिटर्न : गर्मी और उमस से राहत, अगले 3 दिन तेज बारिश के आसार

मानसून रिटर्न : गर्मी और उमस से राहत, अगले 3 दिन तेज बारिश के आसार

भोपाल। मध्यप्रदेश में झमाझम बारिश को लेकर सिस्टम फिर सक्रिय हो गए हैं। अब प्रदेश में अगले 3 दिन झमाझम बारिश होने के आसार हैं। इस दौरान कई जिलों में भारी से अति भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान राजधानी सहित राज्य के 20 से ज्यादा जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार बंगाल की खाड़ी व अरब सागर दोनों ब्रांच एक्टिव हो गई हैं। दोनों ही जगहों से अच्छी नमी आ रही है। इसका प्रभाव मप्र में दिखाई देगा।

20 से ज्यादा जिलों में भी बारिश का अलर्ट

20 से ज्यादा जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। इन जिलों में भोपाल, उज्जैन, सागर संभाग के जिलों सहित होशंगाबाद, बैतूल, इंदौर, धार, खरगौन, गुना, अशोकनगर, श्योपुरकला, छिंदवाड़ा, सिवनी, नरसिंहपुर,जबलपुर,रीवा और सतना जैसे जिलें शामिल हैं।

यह बना सिस्टम...

मौसम वैज्ञानिक उदय सरवटे के अनुसार जो मानसून ट्रफ पहले ऊपर चली गई थी वह अब नीचे आ गई है। ट्रफ अहमदाबाद से रायसेन, सिवनी होते हुए गुजर रही है। इसके साथ ही उत्तर- पश्चिमी मध्यप्रदेश के ऊपर ऊपरी हवा का चक्रवात बना हुआ है।

72 घंटे होंगे बेहतर

सरवटे के अनुसार अलग-अलग जगह बने सिस्टम की वजह से मप्र में अगले 72 घंटे अच्छी बारिश होने के आसार हैं। इस दौरान कई जिलों में भारी बारिश भी हो सकती है। अगले 24 घंटों के दौरान जिलों में अलर्ट भी जारी किया गया है।