गौतम अडानी ने 3 महीनों में हर दिन कमाए 756 करोड़

गौतम अडानी ने 3 महीनों में हर दिन कमाए 756 करोड़

नई दिल्ली। बिजनेस के मामले में एशिया और भारत के सबसे बड़े रईस रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन और एमडी मुकेश अंबानी और अडानी ग्रुप के आॅनर गौतम अडानी के लिए वित्त वर्ष 2021- 2022 जोरदार रहा है। वहीं इस वित्तीय वर्ष में मुकेश अंबानी की नेटवर्थ 20.67% बढ़ी है। वित्तीय वर्ष 22 के तीन महीनों में अडानी ने हर दिन करीब 756 करोड़ रु. की कमाई की। अंबानी ने हर दिन लगभग 378 करोड़ रु. कमाए हैं। कमाई के मामले में अडानी ने टेस्ला के एलन मस्क, अमेजन के जेफ बेजोस , माइक्रोसॉμट के बिल गेट्स, वॉरेन बफेट और रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुकेश अंबानी से भी ज्यादा संपत्ति बनाई है। वहीं गौतम अडानी ने सभी रिकॉर्ड तोड़ते हुए अपनी नेटवर्थ को 69.70% बढ़ाया है। नेटवर्थ के मामले में एशिया में अंबानी पहले, अडानी दूसरे नंबर पर हैं। ब्लूमबर्ग की बिलेनियर्स लिस्ट के अनुसार मुकेश अंबानी दुनिया में दसवें नंबर पर हैं। उनकी नेटवर्थ करीब 7.4 लाख करोड़ रु. है। गौतम अडानी इस लिस्ट में 11 वें नंबर पर हैं। उनकी नेटवर्थ करीब 7.3 लाख करोड़ रुपए है।

टॉप 10 में सात की नेटवर्थ घटी

टॉप10 अरबपतियों में से सात की नेटवर्थ कम हुई है। लेकिन मस्क की नेटवर्थ 1.14 अरब डॉलर, बफे की नेटवर्थ 18.7 अरब डॉलर और अंबानी की नेटवर्थ में 8.24 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है। दूसरी ओर बर्नार्ड आॅरनॉल्ट की नेटवर्थ में सबसे ज्यादा 29.4 अरब डॉलर की गिरावट आई है। फेसबुक के संस्थापक मार्क जकरबर्ग 12वें स्थान पर हैं।

टॉप 100 में भारत से यह नाम शामिल

अंबानी और अडानी के बाद विप्रो के अजीम प्रेमजी 34.4 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ 36वें स्थान पर हैं। एचसीएल के शिव नादर 28.9 अरब डॉलर नेटवर्थ के साथ 46वें स्थान पर हैं। जबकि डीमार्ट के राधाकिशन दमानी 20.7 अरब डॉलर नेटवर्थ के साथ 75वें स्थान पर हैं। स्टील किंग लक्ष्मी मित्तल 20.2 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ 78वें स्थान पर हैं।