छह करोड़ का साइकिल ट्रैक दो साल भी नहीं चला, जगह-जगह खोद डाला

छह करोड़ का साइकिल ट्रैक दो साल भी नहीं चला, जगह-जगह खोद डाला

भोपाल ।  ये तस्वीर होशंगाबाद रोड पर आरआरएल तिराहे से मिसरोद तक साइकिल ट्रैक की है। इसे तीन साल पहले स्मार्ट सिटी कंपनी ने लाखों की लागत से स्मार्ट साइकिलें चलाने के लिए बनाया था। कहीं पर मेंटेनेंस नहीं किए जाने से ट्रैक उखड़ रहा है, तो कहीं पर इसे खोदा जा रहा है। विद्या नगर के पास साइकिल ट्रैक का 50 मीटर हिस्सा खोद दिया गया है। वहीं, दानिश नगर के पास भी बावड़िया ब्रिज के लिए साइकिल ट्रैक को खोदा जा रहा है।

 कहां से कहां तक: आरआरएल तिराहे से मिसरोद तक 

ट्रैक की लंबाई -12किमी

ट्रैक की लागत -6करोड़ रु.

कब शुरू हुआ- 2018

मुझे जानकारी नहीं है, इंजीनियर से पूछकर बताऊंगा 

साइकिल ट्रैक पर बावड़िया ब्रिज पिट बनाए जाने के लिए खुदाई की जा रही है। विद्या नगर में ट्रैक की खुदाई करने की मुझे कोई जानकारी नहीं है। इंजीनियर से जानकारी लेकर ही इस

बारे में मैं कुछ बता सकूंगा। नितिन दवे, पीआरओ, स्मार्ट सिटी कंपनी