सरकार योजनाएं पशुपालकों के द्वारा पहुंचे यही लक्ष्य : पशुपालन मंत्री लाखन

सरकार योजनाएं पशुपालकों के द्वारा पहुंचे यही लक्ष्य : पशुपालन मंत्री लाखन

जबलपुर। प्रदेश के पशुपालन मंत्री लाखन पटेल ने कहा सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं को पशुपालकों के द्वार तक पहुंचाना हमारा लक्ष्य है। इसे पूरा करने के लिए सभी को समन्वय बनाकर काम करना चाहिए। पशुपालन मंत्री श्री पटेल ने यह बात दमोह जिले के पथरिया विकासखंड के ग्राम बोतराई में वेटरनरी यूनिवर्सिटी पशु जागृति अभियान अंतर्गत पशु बांझपन शिविर एवं जागरुकता संगोष्ठी के शुभारंभ अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि की आसंदी से कही। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे नानाजी देशमुख वेटरनरी साइंस यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. एस पी तिवारी ने कहा पीड़ित पशुओं की सेवा के लिए विवि के पशु चिकित्सक लगातार काम कर रहे हैं। हमारा प्रयास है कि अधिक से अधिक पशुपालकों को सरकार की योजनाओं व अनुसंधान का लाभ मिले। इसके लिए इस तरह के आयोजनों का क्रम आगे भी जारी रहेगा।

215 पशुओं की गई जांच

वेटरनरी कॉलेज के डीन डॉ. राजेश कुमार शर्मा के निर्देशन में वित्त पोषित कार्यक्रम में लगभग 215 पशुओं की जांच एवं बीमार पशुओं का इलाज किया गया। साथ ही दवाइयां एवं भोजन भी 300 हितग्राहियों को वितरित किया गया। एक दिवसीय प्रशिक्षण के अंतर्गत नोडल अधिकारी डॉ. जीपी लखानी, डॉ. एसएन शुक्ला विभाग के प्रमुख, डॉ. देवेन्द्र गुप्ता, डॉ. एसएम त्रिपाठी, डॉ. रणबीर जाटव, डॉ. अभिषेक बिसेन, डॉ राजकुमार पटेल, डॉ. अपूर्वा मिश्रा, डॉ. केपी कुर्मी एवं उप संचालक डॉ. एडब्ल्यू खान द्वारा वैज्ञानिक विधि से डेयरी पालन, बकरी पालन, मुर्गी पालन एवं योजनाएं पर व्याख्यान दिये गए। आईपीआरओ डॉ. सोना दुबे ने बताया जूनियर डॉक्टर डॉ. प्रवेश द्विवेदी, आर्य के विशेष सहयोग से इस शिविर एवं संगोष्ठी का संचालन किया गया।