संक्रमितों की संख्या पहुंची 1091, शनिवार से सोमवार तक लॉकडाउन लगाने के संकेत

संक्रमितों की संख्या पहुंची 1091, शनिवार से सोमवार तक लॉकडाउन लगाने के संकेत

जबलपुर । मंगलवार को मिले कोरोना पॉजिटिव में पूर्व कैबिनेट मंत्री व विधायक तरुण भनोट के गोरखपुर स्थित भनोट हाउस की एक वृद्धा कोरोना पॉजिटिव सहित 28 कोरोना संक्रमितों के मिलने के बाद पॉजिटिव मामलों की संख्या 1091 हो गई है। 22 लोगों को स्वस्थ होंने पर डिस्चार्ज किया गया,वहीं अभी तक 746 पीड़ितों को स्वस्थ होने पर छुट्टी दे दी गई है। 26 की मौत हो चुकी है, एक्टिव केस 319 रह गए है। बीते 24 घंटे में कोरोना के 37 मामले पाजिटिव पाए गए है। 24 घंटे में भेजे गए कुल सैंपल 817,कुल सस्पेक्टेड व्यक्तियों की संख्या 1833,कंटेनमेंट क्षेत्र 28 हैं। होम क्वारेंटाइन 749,संस्थागत क्वारंटीन 404 और होम आईलोशन में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 46 है। कलेक्टर भरत यादव ने ब्रीफिग में जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण की चेन ब्रेक करने अनलॉक दो के तहत दी गई छूटों को इस बार शनिवार और रविवार के साथ-साथ सोमवार को भी शामिल कर लगातार तीन दिन का विराम देने पर विचार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 31 जुलाई शाम से 4 अगस्त की सुबह यानि शनिवार,रविवार एवं सोमवार को लगाएं जाने के संबंधित विराम के संबंध में अंतिम फैसला आपदा प्रबंधन समिति के सदस्यों से चर्चा करने के बाद शीघ्र लिया जाएगा।

इन क्षेत्रों से मिले पॉजिटिव केस

कोरोना पॉजिटिव मिले इन व्यक्तियों में एल्गिन हॉस्पिटल में कार्यरत 30 वर्षीय पुरुष, एल्गिन हॉस्पिटल के वार्ड बॉय की पत्नी, एल्गिन हॉस्पिटल परिसर निवासी 22 वर्ष की महिला, करमचंद चौक पर इलेक्ट्रॉनिक शॉप का मालिक, नीलम होटल के पीछे करमचंद चौक निवासी 40 वर्षीय पुरुष और यहीं का निवासी 12 वर्ष का बालक, मन्नूलाल हॉस्पिटल के पास कोतवाली निवासी आभूषण कारीगर 23 साल का युवक, चंद्रिका अपार्टमेंट गोरखपुर निवासी इंडियन कॉफी हॉउस का वर्कर 43 वर्षीय पुरुष, भनोट हाऊस गोरखपुर निवासी 67 वर्ष की महिला, बड़ी महाकाली गढ़ा फाटक निवासी 50 साल की महिला और 32 वर्ष का पुरूष, शंकर कॉलोनी हाईस्कूल के पास गोसलपुर निवासी जियोमिन कम्पनी का 30 साल का कर्मचारी, धर्मपुरा गोसलपुर निवासी 38 साल का पुरुष, फूटाताल उर्दू स्कूल के पास रहने वाला 65 वर्ष का पुरुष, बड़ी महाकाली के पास गढ़ा फाटक निवासी 36 साल का पुरुष और 11 साल की बालिका, जटाशंकर मन्दिर के पास शंकर नगर निवासी साईं पैलेस बारात घर का कर्मचारी 20 साल का युवक, टी एन्ड डी सर्किल कॉलोनी एम्पायर टॉकीज के पास सदर निवासी 21 साल का युवक, क्रिश्चियन कॉलोनी कटंगा निवासी व्हीकल फैक्टरी में फोरमेन 46 साल का पुरुष, मेडिकल कॉलेज के सस्पेक्टेड वार्ड में भर्ती अवध पुरी कॉलोनी निवासी 63 साल का पुरुष, जेके चप्पल हाउस के सामने बड़ी मस्जिद निवासी 30 साल की महिला, पुलिस लाइन ओमती निवासी 46 वर्ष का पुरुष तथा बेतवा ब्लॉक पुलिस लाइन सिविल लाइन निवासी एक ही परिवार के पांच सदस्य 44 वर्ष एवं 25 वर्ष की महिलाए 20 वर्ष की युवती और 18 वर्ष एवं 20 वर्ष का युवक शामिल है।

प्लाज्मा थेरेपी की व्यवस्थाएं लगभग पूर्ण

कलेक्टर भरत यादव ने बताया कि मेडिकल कॉलेज अस्पताल में प्लाज्मा थेरेपी की व्यवस्थाएं लगभग पूर्ण हो चुकी हैं। कलेक्टर ने प्लाज्मा डोनेट करने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि प्लाज्मा डोनेट करने के लिए बुधवार से ही मेडिकल कॉलेज के डॉ. नीरज जैन से स्वस्थ्य हुए पॉजिटिव मरीज सम्पर्क कर सकते हैं। कलेक्टर ने कहा कि कोरोना से स्वस्थ्य हुए व्यक्ति अपना प्लाज्मा डोनेट कर,कोरोना के गंभीर मरीजों का जीवन बचाने में मदद कर सकते हैं।