खेलो इंडिया यूथ गेम्स का भव्य शुभारंभ

खेलो इंडिया यूथ गेम्स का भव्य शुभारंभ

गुरुग्राम। गुरुग्राम की नॉथर्कैप यूनिवर्सिर्टी में खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2021 के चौथे सीजन के लॉन्च कार्यक्रम में खेलो इंडिया यूथ गेम्स का शुभंकर (मैस्कट), लोगो, जर्सी और गीत भी लॉन्च किया गया। खेल व युवा मामलों के राज्य मंत्री संदीप सिंह ने लॉन्च पर कहा, हरियाणा की पहल पर खेलो इंडिया की शुरुआत की गयी थी। उसी दिशा में अब खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2021 के चौथे सीजन की स्वयं हरियाणा मेजबानी कर रहा है। हरियाणा पहली बार किसी राष्टÑीय स्तर के खेल की मेजबानी कर रहा है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा, यह कार्यक्रम बहुत इंतजार के बाद आया है। कोरोना महामारी के कारण तीन बार इसकी तिथियां स्थगित हुईं। है। श्री खट्टर ने कहा कि यह कार्यक्रम सभी के लिये आयोजित किया जा रहा है। देश के हर प्रांत के खिलाड़ी इसमें हिस्सा लेंगे। उन्होंने कहा कि हम खिलाड़ियों की मेजबानी करने के लिए तैयार हैं और सब व्यवस्थाएं हो चुकी हैं। मुख्यमंत्री ने बताया कि इन खेलों के आयोजन हेतु करोड़ों रुपए की लागत से ताऊ देवीलाल खेल परिसर, पंचकूला में हॉकी एस्ट्रोटर्फ, वॉलीबॉल इन्डोर हॉल व बास्केटबॉल इन्डोर हॉल का निर्माण करवाया गया है।