इस साल नहीं आ सकती बच्चों के लिए वैक्सीन

इस साल नहीं आ सकती बच्चों के लिए वैक्सीन

मास्को। कोरोना वैक्सीन विकसित करने का दावा कर रहे रूस के संस्थान द गामाले साइंटिफिक रिसर्च इंस्टीट्यूट आॅफ एपिडेमियोलॉजी एंड माइक्रो बायोलॉजी के प्रमुख अलेक्जेंडर गिंसबर्ग का कहना है कि इस साल के अंत तक कोरोना की वैक्सीन आने की पूरी उम्मीद है। जल्द ही दुनिया की पहली वैक्सीन विकसित करने का दावा कर रहे रूसी वैज्ञानिक गिंसबर्ग ने कहा कि बच्चों के लिए इस वर्ष वैक्सीन आने की उम्मीद नहीं है। इस समय रूस में सिर्फ वयस्क व्यक्तियों पर वैक्सीन का परीक्षण किया जा रहा है।

जल्द आएगी कोरोना की वैक्सीन

रूस के कानून के हिसाब से इस वैक्सीन के वयस्क व्यक्तियों पर परीक्षण की प्रक्रिया का चक्र पूरा हो जाने के बाद ही इसका बच्चों पर परीक्षण किया जा सकता है। इस समय में 18 साल से अधिक उम्र के लोगों पर इस वैक्सीन के तीसरे चरण का परीक्षण किया जा रहा है।

बच्चों से पहले जानवरों पर होगा टेस्ट

वहीं द सेचेनोव इंस्टीट्यूट फॉर ट्रांसलेशनल मेडिसिन एंड बायोटेक्नोलॉजी के निदेशक वदिम तारासोव ने बताया कि बच्चों पर कोरोना वायरस की वैक्सीन का परीक्षण करने से पहले कम उम्र के जानवरों पर इसका परीक्षण किया जाएगा और यदि इन जानवरों पर सफलता मिलती है, तो इसके बाद ही बच्चों पर इस वैक्सीन के परीक्षण का फैसला किया जाएगा। उन्होंने कहा, यह कहना जल्दबाजी होगी कि इस वैक्सीन का उपयोग बच्चों पर किया जाएगा। बच्चे कोरोना के जोखिम वाले समूह में नहीं हैं।