कैसे मिले लोगों को सड़कों पर वाहन पार्किंग से राहत, निगम भूला तलघरों की तुड़ाई

कैसे मिले लोगों को सड़कों पर वाहन पार्किंग से राहत, निगम भूला तलघरों की तुड़ाई

ग्वालियर। सड़कों पर वाहन पार्किंग की समस्या से लोगों को राहत देने के लिए हाईकोर्ट द्वारा अवैध तलघरों के मामले में नगर निगम कार्यवाही शुरू नहीं कर पा रहा है। क्योंकि नगर निगम अधिकारियों द्वारा लगातार कोरोना पीड़ित निकल रहे है। अह्म बात यह है कि मार्च तक निगम अधिकारी टारगेट के 254 में से 179 तलघरों पर ही कार्रवाई कर सके थे। नगर निगम द्वारा हाईकोर्ट में जबाव देने के दौरान तलघरों में पार्किंग करवाने के उद्देश्य को लेकर 426 की सूची पेश की गई थी और उसके बाद कार्रवाई के अलग अलग चरण तय कर 20 मार्च 2020 तक 254 तलघरों में पार्किंग बनवाने के लिए कार्यवाही होना तय की गई थी, लेकिन लॉकडाउन लगने के ठीक पहले तक तुड़ाई के लिए जिम्मेदार अधिकारी अधिकारियों ने अनदेखी का आलम जारी रखा। जिसके चलते निगम अधिकारियों को मिला टारगेट 75 तुड़ाई होने से चूक गया। 22 मार्च से महा क र्फ्यू व लॉकडाउन की प्रोसेस शुरू होते के बाद जुलाई की शुरूआत तक कार्यवाही नहीं हो सकी है और अब न्यायालय में जबाव देने के लिए निगम अधिकारियों में चिंता छाई हुई है। जानकारों की मानें तो पूरे मामले में निगमायुक्त ने अधीनस्थों को जल्द से जल्द प्लानिंग कर कार्यवाही के निर्देश दिए जा चुके है। लेकिन अधिकारियों के कोरोना पीड़ित निकलने पर हड़कंप मचा हुआ है और अधीनस्थ अमला कार्यवाही की शुरूआत करने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा है।

हाईकोर्ट पूछ चुका है अनदेखी करने वालों के नाम

अवैध तलघर निर्माण मामले में सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने अनदेखी के निर्माण के दौरान तैनात अधिकारियों की जानकारी मांगी जा चुकी है। जिसके चलते निगम अधिकारियों में खुद पर कार्रवाई होने के फेरे में फंसने को लेकर हड़कंप मच गया था और अपनों को बचाने के चलते अपर आयुक्त राजेश श्रीवास्तव ने तुड़ाई होने व शेष सभी 933 तलघरों को पुन: नोटिस जारी कर दिए थे।