जीती सीटों पर दोबारा दांव

भाजपा की चौथी सूची जारी, इंदौर-3 और 5 के साथ महू को लेकर असमंजस बरकरार

जीती सीटों पर दोबारा दांव

इंदौर। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद भाजपा ने उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी कर दी है। भाजपा द्वारा अपनी दूसरी सूची में इंदौर-1 से कैलाश विजयवर्गीय को उम्मीदवार बनाए जाने के साथ ही इंदौर शहर की अन्य सीटों पर राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं तेज थीं। शहर में रोज अलग- अलग नामों की अटकलें जोरों पर थीं, लेकिन भाजपा की दूसरी सूची आते ही सभी अटकलों को विराम देते हुए इंदौर विधानसभा-2 और विधानसभा-4 पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। भाजपा ने इंदौर-2 से मौजूदा विधायक रमेश मेंदोला को अपना उम्मीदवार बनाया है। इंदौर-2 भाजपा का गढ़ माना जाता है। ऐसे में भाजपा ने अपना किला बचाने के लिए फिर एक बार विधायक रमेश मेंदोला पर अपना दाव लगाया है। वहीं इंदौर 4 से भी भाजपा ने अपनी मौजूदा विधायक मालिनी गौड़ पर फिर एक बार भरोसा जताया है। विधायक मालिनी गौड़ इसी सीट से लगातार तीन बार जीत दर्ज कर चुकी हैं तथा मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान की समर्थक मानी जाती है। ऐसे में भाजपा संगठन ने कोई नया बदलाब ना करते हुए फिर एक बार मालिनी गौड़ को अपना उम्मीदवार बनाया है।

महू को छोड़कर इंदौर ग्रामीण की सभी सीटों की घोषणा

भाजपा द्वारा घोषित चौथी सूची में सांवेर विधानसभा सीट से मंत्री तुलसीराम सिलावट के नाम के घोषणा के साथ ही इंदौर ग्रामीण की सभी सीटों पर भाजपा ने अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। भाजपा ने अपनी पहली सूची में राऊ सीट से मधु वर्मा को उम्मीदवार बनाया था, वहीं अपनी दूसरी सूची की घोषणा करते हुए देपालपुर सीट से भी भाजपा ने पूर्व विधायक मनोज पटेल को उम्मीदवार बनाया था, लेकिन अब चौथी सूची में मंत्री तुलसीराम सिलावट का नाम आते ही इंदौर ग्रामीण की सभी सीटों पर भाजपा उम्मीदवारों की घोषणा हो चुकी है तथा महू विधानसभा पर अभी भी मंथन जारी है।

चौथी सूची में कई मंत्रियों के नाम शामिल

भाजपा ने अपनी चौथी सूची में कई मंत्रियों को फिर से मौका दिया है, जिनमें बुधनी विधानसभा सीट से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, दतिया विधानसभा सीट से नरोत्तम मिश्र, हरदा से कृषि मंत्री कमल पटेल, सांची से प्रभुराम चौधरी, नरेला से विश्वास सारंग, हरसूद से विजय शाह, सांवेर से तुलसीराम सिलावट, अनूपपुर से बिसाहुलाल सिंह, रीवा से राजेंद्र शुक्ल, देवतालाब से विधानसभा स्पीकर गिरीश गौतम, मलहरा से प्रद्युम्नसिंह लोधी समेत कई नाम शामिल हैं।

देवास जिले की तीन सीटों पर मौजूदा विधायकों को मौका भाजपा ने अपनी चौथी सूची में देवास जिले की तीन विधानसभा सीटों पर अपने मौजूदा विधायकों पर फिर एक बार भरोसा जताया है। भाजपा ने देवास विधानसभा सीट पर फिर एक बार देवास राजघराने पर भरोसा जताते हुए गायत्री राजे पंवार को उम्मीदवार बनाया है, वहीं खातेगांव सीट पर लगातार दो चुनावों से जीतते आ रहे पंडित आशीष शर्मा पर भरोसा जताया है। हाटपीपल्या सीट पर सिंधिया समर्थक मनोज चौधरी को अपना उम्मीदवार बनाया है। अन्य उम्मीदवारों की बात करें तो भाजपा ने पाला बदलकर कांग्रेस से आए सिंधिया समर्थक विधायक राज्यवर्धन सिंह दत्तीगांव को बदनावर से उम्मीदवार बनाया है, वहीं बड़वानी से प्रेमसिंह पटेल और उज्जैन दक्षिण सीट से मौजूदा विधायक डॉ. मोहन यादव को फिर एक बार मौका दिया है। मंदसौर सीट की बात करें तो यहां से यशपालसिंह सिसोदिया, रतलाम शहर से विधायक चैतन्य काश्यप, मल्हारगढ़ से जगदीश देवड़ा,सुवासरा से सिंधिया समर्थक हरदीपसिंह डंग तथा जावद से ओमप्रकाश को टिकट दिया गया है।