इंदौर की केस स्टडी कर वहां की बेस्ट प्रेक्टिसेज को अन्य जिलों में लागू करें

इंदौर की केस स्टडी कर वहां की बेस्ट प्रेक्टिसेज को अन्य जिलों में लागू करें

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से प्रदेश में कोरोना संक्रमण की स्थिति की समीक्षा की। अनूपपुर जिले की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने कॉन्ट्रेक्ट ट्रेसिंग बढ़ाने तथा संक्रमण रोकने के सभी प्रयास किए जाने के निर्देश दिए। बालाघाट जिल में ग्रामीणक्षेत्रों में विशेष सतर्कता बतरने के लिए कहा गया। मुख्यमंत्री ने अधिक संक्रमण वाले जिले भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, मुरैना, खरगौन पर विशेष ध्यान दिए जाने के निर्देश दिए। उज्जैन में भी अब मरीज बढ़ रहे हैं, वहां भी ध्यान दिया जाए। सीएम ने कहा कि इंदौर में कोरोना संक्रमण पर प्रभावी नियंत्रण एवं मृत्यु दर में उल्लेखनीय गिरावट हुई है। इंदौर में अप्रैल माह में 138, मई में 72, जून में 64 तथा जुलाई में 18 कोरोना मृत्यु हुई हैं। इंदौर की केस स्टडी की जाए तथा वहां की बेस्ट प्रेक्टिसेस को अन्य जिलों में भी लागू करें।

हर कोविड वार्ड में लगाएं सीसीटीवी कैमरे

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड अस्पतालों में इलाज का बैस्ट प्रोटोकॉल फॉलो किया जा रहा है अथवा नहीं, इसकी मॉनीटरिंग के लिए कोविड अस्पतालों में जहां सीसीटीवी कैमरे नहीं है वहां सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं।