आईआईटी- जेईई परीक्षा:  देश भर में 660 सेंटर्स पर परीक्षा दे रहे करीब 8 लाख स्टूडेंट्स, 6 सितंबर तक ऑनलाइन होगी परीक्षा

आईआईटी- जेईई परीक्षा:  देश भर में 660 सेंटर्स पर परीक्षा दे रहे करीब 8 लाख स्टूडेंट्स, 6 सितंबर तक ऑनलाइन होगी परीक्षा
आईआईटी- जेईई परीक्षा:  देश भर में 660 सेंटर्स पर परीक्षा दे रहे करीब 8 लाख स्टूडेंट्स, 6 सितंबर तक ऑनलाइन होगी परीक्षा
आईआईटी- जेईई परीक्षा:  देश भर में 660 सेंटर्स पर परीक्षा दे रहे करीब 8 लाख स्टूडेंट्स, 6 सितंबर तक ऑनलाइन होगी परीक्षा
आईआईटी- जेईई परीक्षा:  देश भर में 660 सेंटर्स पर परीक्षा दे रहे करीब 8 लाख स्टूडेंट्स, 6 सितंबर तक ऑनलाइन होगी परीक्षा

नई दिल्ली। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से मंगलवार से जेईई मेन परीक्षा देशभर में आयोजित की जा रही है। यह परीक्षा देशभर में 660 परीक्षा सेंटर में 6 सितंबर तक आयोजित होगी। आज से शुरू हुई परीक्षा के दौरान देश के अलग-अलग राज्यों से परीक्षा में अलग तरह का नजारा देखने को मिले। कोरोना के चलते एनटीए की तरफ से जारी गाइडलाइंस का ध्यान रखा गया। स्टूडेंट्स को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर एंट्री कराई गई। सेंटर के अंदर छात्रों को मॉस्क उपलब्ध कराया गया और उनके एडमिड कार्ड सैनिटाइज किए गए। परीक्षा के दौरान ना फुल आस्तीन नजर आई ना हाई हील। सभी कैंडिडेट्स गाइडलाइंस का पालन करते हुए ही सेंटर्स पहुंचे।